पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित साउथ सिविल लाइन आशीष अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड आफिसर अशोक गुप्ता की उनके बेटे ने ही फावड़ा मारकर हत्या कर दी, दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते अशोक गुप्ता को समझाइश दे रहे थे. हमला होते देख छोटे भाईं सहित अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई, घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार साउथ सिविल लाइन निवासी अशोक गुप्ता उम्र 65 वर्ष डिफें स के सीडीए विभाग में आडिटर के पद से रिटायर्ड हुए है, उनका बड़ा बेटा वैभव एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है, वैभव के भविष्य को लेकर चितिंत अशोक गुप्ता बीती रात अपने भाई अनन्त गुप्ता के साथ बैठकर बेटे वैभव को समझा रहे थे, बातचीत के दौरान वैभव गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने फावड़ा उठाकर पिता अशोक गुप्ता पर हमला कर दिया, हमले में अशोक गुप्ता के सिर, चेहरे पर गंभीर चोटें आई और वे गिर गए, अशोक गुप्ता पर हमला होते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो अशोक गुप्ता खून से लथपथ जमीन पर पड़े है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी वैभव को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एलएलबी की पढ़ाई कर रहे वैभव की संगत खराब रही, वह पढ़ाई करने के बजाए दिनभर घूमता रहता था, बेटे के भविष्य को लेकर चितिंत पिता अशोक गुप्ता व चाचा अनंत समझा रहे थे, इस बीच वैभव ने फावड़ा उठाकर हमला कर दिया. अशोक गुप्ता की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है, जिसके चलते अशोक गुप्ता व उनका बेटा वैभव घर में रहा और अशोक गुप्ता यही चाह रहे थे किसी तरह बेटा सही रास्ते पर चले, इस कारण वे आए दिन समझाते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सनसनीखेज मर्डर: पुत्र को नागवार लगी पिता की समझाईश तो सिर पर मारा फावड़ा
Leave a Reply