नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के आखिरी मैच 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की. भारत के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का भी लगाया.
श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवरों में मैच जीत लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 73 रन बनाए. श्रेयस की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. जबकि अंत में रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. जडेजा ने इस पारी में 3 चौके भी लगाए.
भारत के लिए संजू सैमसन और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि सैमसन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए. उनकी इस पारी में तीन चौके भी शामिल रहे. दीपका हुड्डा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. वहीं वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए और मैच जीत लिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर निसंका 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं गुनाथिलका जीरो पर ही पवेलियन लौट गए. असलंका 4 रन बनाकर चलते बने. लेकिन कप्तान शनाका अंत तक टिके रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 74 रन बनाए. शनाका की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे.
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. वहीं मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया. कुलदीप यादव को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए. हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तीसरा टी-20- टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में किए 4 बदलाव, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला
ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद किए बड़े खुलासे
रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर
टी20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, बनाई अजेय बढ़त
Leave a Reply