एमपी: अनूपपुर में 70 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो महिला के पति ने की अभद्रता; मामला दर्ज

एमपी: अनूपपुर में 70 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो महिला के पति ने की अभद्रता; मामला दर्ज

प्रेषित समय :10:06:58 AM / Fri, Mar 4th, 2022

अनूपपुर. जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरूवार को जिला स्तरीय दिव्यांग परीक्षण बोर्ड का आयोजन किया गया था. जहां बोर्ड के चिकित्सक सदस्यों द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे. प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केवी प्रजापति को राजेश सोनी ने अभद्रता करते हुए जान से मरने की धमकी दी.

जिला मुख्‍यालय अनूपपुर में जिला स्तरीय दिव्यांग बोर्ड द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाए गए. प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केबी प्रजापति द्वारा राखी सोनी की शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनाया गया. दो दशक राखी सोनी का 70 प्रतिशत शारीरिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना था. जिसको लेकर महिला ने आपत्ति की. डॉक्टर प्रजापति पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दबाव बनाया. डॉक्टर प्रजापति द्वारा शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत का प्रमाण पत्र बनाया गया. डॉक्टर का आरोप है कि इसका विरोध करते हुए राखी सोनी के पति राजेश सोनी ने डॉक्टर केवी प्रजापति से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

डॉक्टर के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार का विरोध चिकित्सकों के द्वारा किया गया जिसके बाद सभी चिकित्सक लामबंद होकर पुलिस सहायता केंद्र और उसके बाद कोतवाली अनूपपुर पहुंचे. जहां डॉक्टर के.वी.प्रजापति द्वारा राजेश सोनी के खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ 353, 294, 506 एवं 3/4 चिकित्सा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

अनूपपुर: यूक्रेन में फंसे कोतमा के छात्र का वीडियो आया सामने, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

एमपी: अनूपपुर के खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

व्यवसायिक कार्यदक्षता संवर्धन कार्यशाला में बोले अनूपपुर एसपी- अभियोजन आपराधिक न्याय प्रशासन की रीढ़ है

एमपी: अनूपपुर में 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई व्यवस्था में 2 मध्यम और 8 लघु सिंचाई योजना प्रस्तावित

Leave a Reply