गाजियाबाद में PNB के लॉकर से लाखों के जेवर गायब, बैंक कर्मियों पर दर्ज हुई FIR

गाजियाबाद में PNB के लॉकर से लाखों के जेवर गायब, बैंक कर्मियों पर दर्ज हुई FIR

प्रेषित समय :11:39:15 AM / Fri, Mar 4th, 2022

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एक महिला के लॉकर से करीब 70 लाख रुपए के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने PNB पर आरोप लगाते हुए गुरुवार को बैंक अफसरों के खिलाफ थाना सिहानी गेट में IPC की धारा 406 के तहत केस दर्ज कराया है, हालांकि इस मामले में सिहानी गेट पुलिस ने महिला की तहरीर पर साल-2019 से अब तक तैनात रहे बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उनके बैंक लॉकर से 70 लाख के जेवर गायब हो गए हैं. बता दें कि बीते 28 फरवरी को गोदरेज कंपनी और बैंक के कर्मचारियों और खाताधारक महिला की मौजूदगी में लॉकर को तुड़वाया तो घटना का पता चला.

दरअसल, ये मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अशोक नगर में रहने वाली पीड़िता प्रियंका गुप्ता ने बताया कि,पंजाब नेशनल बैंक की नेहरू नगर शाखा में उनका खाता है. उन्होंने कहा कि करीब 20 सालों से बैंक में उन्होंने लॉकर भी ले रखा है. हालांकि लॉकर का किराया भी उनके बैंक खाते से कटता है.प्रियंका गुप्ता का कहना है कि नवंबर 2019 में उन्होंने आखिरी बार लॉकर का इस्तेमाल किया था. इसके बाद कोरोना काल शुरू होने के चलते वह न तो बैंक गईं और न ही लॉकर का इस्तेमाल किया.

वहीं, अक्टूबर 2021 में जब वह अपने लॉकर को खोलने गईं तो चाबी नहीं लगी. इस दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधक और लॉकर इंचार्ज से शिकायत करने पर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया. ऐसे में साल दिसंबर 2021 और 25 फरवरी 2022 को बैंक जाने पर भी अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया. इस दौरान अधिकारियों ने 28 फरवरी को गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों ने लॉकर खोलने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद लॉकर को तोड़ने का फैसला लिया गया. प्रियंका ने कहा कि इस बार भी लॉकर ना खुलने पर उसका ताला तोड़ा गया तो लॉकर देखकर वो हैरान रह गईं.लॉकर में से उनके लगभग 70 लाख रुपए के जेवर गायब थे. उन्होंने बताया कि लॉकर में एक पोटली थी जो उनकी नहीं थी और इसमें 6 लाख रुपए के जेवर के साथ पहले से रखे गए जेवर की लिस्ट भी शामिल थी.

पीड़िता ने परेशान होकर बैंक अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच महीने से बैंक उनके लॉकर को ऑपरेट नहीं करवा रहा था. इसमें बैंक प्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आई. वहीं, DSP ने बताया कि महिला की तहरीर पर बीते साल 2019 से अब तक बैंक में रहे तैनात बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जांच-पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: गाजियाबाद में फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, 10 घायल

गाजियाबाद में जमीन अधिग्रहण के विरोध में 6 गांवों के किसान जमीन खोदकर लेटे

गाजियाबाद में बारिश से बचने टीनशेड के नीचे खड़े थे लोग करंट से मां-बेटी सहित 5 की तड़पकर मौत

दुनिया भर में चीन का होटन 2020 में सबसे प्रदूषित शहर, गाजियाबाद दूसरे नंबर पर

गाजियाबाद में कपड़ा व्यापारी के घर डकैती का विरोध करने पर परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली, 3 की मौत

कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया के MD को मिली राहत, गाजियाबाद पुलिस ने भेजा था नोटिस

Leave a Reply