पुणे में लड़कियों के शॉर्ट्स पहनकर घूमने पर भड़के दबंगों ने चप्पलों से की पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ FIR

पुणे में लड़कियों के शॉर्ट्स पहनकर घूमने पर भड़के दबंगों ने चप्पलों से की पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ FIR

प्रेषित समय :12:02:00 PM / Sat, Mar 5th, 2022

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर इलाके के कुछ दबंग लोगों ने शॉर्ट्स पहनने के कारण महिलाओं की चप्पलों से पिटाई कर दी. पुलिस के अनुसार, ये घटना बुधवार को खराड़ी के रक्षक नगर इलाके में हुई. वहीं, अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने वाली तीन महिलाओं में से दो आईटी पेशेवर हैं और खराड़ी में आईटी पार्क में काम करती हैं. फिलहाल चंदन नगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

दरअसल, ये मामला पुणे जिले में खराड़ी के रक्षक नगर इलाके का है. जहां पर चंदन नगर पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ये लोग अक्सर उनसे किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ते रहते हैं. इस बार उन्होंने पीजी में रह रही महिलाओं के कपड़ों को लेकर इस तरह की हरकत कर दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात कुछ लोग उनके घर आए और इस बात पर लड़ने लगे कि उनके पीजी में रहने वाली महिलाएं शॉर्ट्स पहन कर इलाके में घूमती हैं. इस दौरान विवाद इस हद कदर तक बढ़ गया कि उन्होंने पीजी में रह रही लड़कियों को पहले तो चप्पलों से मारा-पीटा और फिर घर तोड़ने की धमकी भी दी.

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिलाएं यहां एक पीजी में रहती हैं और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं. वहीं, पीजी की मालकिन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई की कुछ लोगों ने उनके पीजी में रहने वाली महिलाओं के साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.  जिसमें से छह आरोपियों की पहचान अलका पठारे, सचिन पठारे, केतन पठारे, सीमा पठारे, शीतल पठारे और किरण पठारे के रूप में की गई है. वहीं, इन आरोपियो पर  IPC की धारा 448, 323, 504, 506, 143, 147, 149 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: किसान परिवार में फिर से जन्म नहीं लेना चाहता, मरने से पहले VIDEO में बोला शख्स

छात्रों की मदद के लिए सीधे यूक्रेन की यूनिवर्सिटी से डील करना चाहती है महाराष्ट्र सरकार, पर फंसा है ये पेंच

महाराष्ट्र सरकार को झटका, SC ने स्थानीय निकायों में OBC कोटा की सिफारिश करने वाली पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को किया खारिज

आरबीआई ने महाराष्ट्र के सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक का लाइसेंस किया रद्द

मुंबई के दादर, माटुंगा सहित कुछ इलाकों में बिजली गुल, महाराष्ट्र सरकार ने दिए हाईलेवल जांच के आदेश

Leave a Reply