यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत वापस की मांग करे लेकर भाराछासं ने किया प्रर्दशन

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत वापस की मांग करे लेकर भाराछासं ने किया प्रर्दशन

प्रेषित समय :09:42:14 AM / Sat, Mar 5th, 2022

अनूपपुर. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को जल्द भारत वापस लाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सामने प्रदर्शन किया. 

सचिन पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव नितीश गौड़,प्रदेशाध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अनूपपुर संजय सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को जल्द भारत वापस लाए जाने की मांग को लेकर तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सामने प्रदर्शन किया. उन्‍होने कहा कि बहुत से भारतीय छात्र विदेशों में जाकर पढ़ाई करते है जिसमें यूक्रेन भी शामिल हैं. देश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारत से बड़ी संख्या में हर साल छात्र जाते हैं 8 दिन से यूक्रेन और रूस की लड़ाई चल रही है लेकिन आज तक भी भारतीय छात्रों को लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा कोई बड़े स्तर में प्रयास नहीं किया जा रहा हैं, जिससे कि छात्र और उनके अभिभावक परेशान है एक ओर जहां मोदी सरकार पूरे विश्व में अपने आप को विश्वगुरु कहते हैं पर बहुत दुख की बात है कि आज इस विषम परिस्थिति में भारत के छात्रों का किसी प्रकार से कोई मदद नहीं हो रही हैं. जिसका विरोध करते हुए मांग करते हैं भारतीय छात्रों को सकुशल यूक्रेन से बाहर निकाला जाए. प्रर्दशन में एनएसयूआई अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य राठौर, तुलसी महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, संदीप राठौर, सतीश महोबे, इमन परवीन, कंचन कोरी, वर्षा यादव, नजराना परवीन, जावित्री सिंह, संदीप चौधरी, सुशील प्रजापति सहित कार्यकर्ता शामिल रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अनूपपुर: पिकअप सवार से लूटपाट करने के 8 आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

अनूपपुर: यूक्रेन में फंसे कोतमा के छात्र का वीडियो आया सामने, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

एमपी: अनूपपुर के खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

व्यवसायिक कार्यदक्षता संवर्धन कार्यशाला में बोले अनूपपुर एसपी- अभियोजन आपराधिक न्याय प्रशासन की रीढ़ है

Leave a Reply