बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लास्ट हुआ है. इस घटना से पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, पॉलिटेक्निक कॉलेज के होस्टल में किचन के अंदर गैस सिलेंडर फटा है. इस हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के 10 छात्र समेत 13 लोग झुलस गए हैं. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि, सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.
कहा जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान किचन में अचानक 5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. बुलंदशहर के डिबाई तहसील के पीछे स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास का मामला बताया जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के डोडोपुर गांव में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था. तब हुए विस्फोट से मकान ध्वस्त हो गया था. मकान के मलबे में दबने से 11 लोग गंभीररूप से घायल हो गए थे. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, एसडीएम राजीव रत्न सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे. वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह जिला अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल जाना था.
तब निजामाबाद थाना क्षेत्र के डोडोपुर गांव निवासी लालमन की बहू जासमीन अपनी ननद नाज के साथ भोजन बनाने के लिए किचन में गई थी. जैसे ही उसने गैस जलाया गैस सिलेंडर में आग लग गयी. रिसाव के कारण लगी आग को देख दोनों घबराकर बाहर की तरफ भागी और शोर मचाया. उस समय परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. दोनों के शोर मचाते हुए बाहर आते देख पास पड़ोस के लोग मौक पर पहुंच गए और आग लगने की जानकारी होने पर अपने-अपने तरीके से आग बुझाने में जुट गए. आग बुझाने के चक्कर में कई लोग झुलस गए थे. तभी सिलेंडर में तेज विस्फोट हुआ और दो कमरे का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. आग बुझाने की कोशिश में जुटे लोग मलबे में दब गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 9 बजे तक 8.15% फीसदी मतदान की खबर
उत्तर प्रदेश और बिहार में सोलर माइक्रोग्रिड लगाने के लिए जारी हुई अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय मदद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए मतदान कल 10 फरवरी को
Leave a Reply