ढाका. शाकिब अल हसन को मानसिक तनाव और थकान के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम दिया गया है. इस कारण वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 अप्रैल तक चलने वाली आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आईपीएल 2022 की किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की सीरीज के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में यात्री की तरह हैं. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया. अब वे घरेलू टी20 लीग में भी नहीं उतर सकेंगे.
शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 2 टी20 मुकाबलों में 74 रन बनाए और 7 विकेट चटकाए. बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘वह मानसिक रूप से तनाव में और थका हुआ था. उसने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट का लुत्फ नहीं उठा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘वह मानसिक रूप से थका हुआ और तनाव में था. इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम देने का फैसला किया.’
लगभग 2 महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे, जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था. लीग के मुकाबले 15 मार्च से शुरू होने हैं. जलाल यूनुस ने कहा, ‘शाकिब एक आलराउंडर हैं. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप करीब है. हम उसे एक और बड़ी सीरीज के लिए टीम में चाहते थे, लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं, जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके.’
शाकिब अल हसन ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है. इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था. टीम को 12 मार्च से 8 अप्रैल तक साउथ अफ्रीका दौरा करना है. हालांकि शाकिब की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बोर्ड ने कहा कि शाकिब ने बतौर सीनियर खिलाड़ी जूनियर्स के सामने अच्छा उदाहरण नहीं रखा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मैच के दौरान अपना आपा खोने वाले शाकिब अल हसन पर लगा इतने मैचों का बैन
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन
भारत ने मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रन से श्रीलंका को हराया, जडेजा ने मैच में लिए 9 विकेट
मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में भारत, रवींद्र जडेजा का कमाल
रविंद्र जडेजा ने 4 साल बाद ठोका टेस्ट में शतक, मोहाली में श्रीलंका के लिए खड़ी की मुश्किल
Leave a Reply