यूपी को लेकर प्रियंका पर सवाल, तो पंजाब को लेकर पीएम मोदी पर चुप्पी क्यों?

यूपी को लेकर प्रियंका पर सवाल, तो पंजाब को लेकर पीएम मोदी पर चुप्पी क्यों?

प्रेषित समय :14:59:24 PM / Fri, Mar 11th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. यूपी में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर प्रियंका गांधी पर एकतरफा मीडिया सवाल खड़े कर रहा है कि इतने प्रयासों के बावजूद कामयाबी क्यों नहीं मिली?

लेकिन, यही मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी से यह सवाल नहीं करता कि पंजाब में- जिंदा लौट आया, जैसे हंगामे और अनेक रैलियां करने के बावजूद बीजेपी का पंजाब में प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा?

प्रियंका तो प्रधानमंत्री भी नहीं हैं, जबकि देश के प्रमुख राज्य पंजाब में क्यों पीएम मोदी नाकामयाब रहे?

इस पर बहुत ही मासूम जवाब दिया जा रहा है कि बीजेपी पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ी, तो क्या यूपी में कांग्रेस किसी और के दम पर चुनाव लड़ी थी?

और.... कांग्रेस तो कई वर्षों से यूपी की सत्ता से बाहर है, जबकि बीजेपी 1996 में अकाली दल के साथ हाथ मिलाने के बाद मिलकर चुनाव लड़ती आई है, जिसके नतीजे में पंजाब में 1997 के दौरान जब बीजेपी को 18 सीटें मिलीं, तो पंजाब में सरकार अकाली और बीजेपी की बनी, तो 2007 में 19 और 2012 में 12 सीटें बीजेपी को मिलीं, जबकि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुए पंजाब चुनाव 2017 में बीजेपी को केवल तीन सीटें मिलीं? और.... अब केवल दो!

रही बात यूपी की, तो पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस ने तो पांच सीटें खोई हैं, जबकि बीजेपी ने करीब पचास सीटें गंवाई हैं, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

यही नहीं, बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का अंतर भी अपेक्षाकृत कम हो गया है, इसका जिम्मेदार कौन है?

दरअसल, लंबे समय से एकतरफा मीडिया राहुल-प्रियंका की कमियों को ओवर एक्सपोज करने का और पीएम मोदी की गलतियों को ढकने का काम कर रहा है! 

ठोको ताली! कार्टूनिस्ट हाड़ा ने पहले ही कर दी थी.... व्यंग्य-भविष्यवाणी? आप को तो सिद्धू का आभारी होना चाहिए!
https://twitter.com/Pradeep80032145
News24 @news24tvchannel
@rautsanjay61  BJP की जीत में Mayawati और Owaisi का बड़ा योगदान है, उन्हें  पद्म विभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा! 
https://twitter.com/i/status/1502163678900416515

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में जीत के साथ ही सीएम योगी बीजेपी में सबसे प्रभावी पीएम फेस बनकर भी उभरे हैं?

यूपी में बीजेपी की बढ़त के बाद RJD ने ईवीएम पर उठाया सवाल, कहा बैलेट पेपर से हो चुनाव

पंजाब-यूपी और गोवा को लेकर शरद पवार बोले- उतार-चढ़ाव चुनावी राजनीति का हिस्सा

यूपी के 15 जिलों में ईवीएम को लेकर सपा का हंगामा, कौशांबी में कार्यकर्ताओं ने डीएम की गाड़ी जांची, वाराणसी में एडीएम और सोनभद्र में एसडीएम हटे

यूपी चुनाव पर अखिलेश का बड़ा आरोप, बोले- यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई, ईसी के अफसर ईवीएम से कर रहे छेड़छाड़

Leave a Reply