जबलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू, पमरे महाप्रबंधक द्वारा जायजा लिया गया

जबलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू, पमरे महाप्रबंधक द्वारा जायजा लिया गया

प्रेषित समय :21:41:41 PM / Fri, Mar 11th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल में गैर-किराया राजस्व (एनआरएफ) के तहत नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना (एनआईएनएफआरआरएस) को कार्यान्वित करके अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने में उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहे हैं. इसी श्रंखला में जबलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को गैर-किराया राजस्व तहत व्यवसायिक उपयोग करते हुए रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किया गया है. जिसे पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर द्वारा जबलपुर मण्डल के अधिकारियों के साथ नवनिर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट का निरक्षण कर जायजा लिया गया.

गौरतलब है कि सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक बनाया गया है. इस कोच के सामने ग्रीन एरिया बनाकर पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है. इसके साथ ही कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल एवं आउटडोर टेक अवे काउन्टर भी खोला गया है. इस एरिया को और आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास एवं प्राकृतिक हरियाली और सुंदर रोशनी के साथ खूबसूरती से विकसित किया गया है. रेल कोच रेस्टोरेंट रेल उपयोगकर्ताओं और आम जनता को एक नया अनुभव देगा शहर को एक नई पहचान मिल रही है.

इस रेल कोच रेस्टोरेंट के अंदर आकर्षक डायनिंग एरिया में 50 व्यक्तियों की भोजन करने की सुविधा उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ स्वच्छ रसोई उपलब्ध है. किचन और रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इस रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों (वेज और नॉन वेज) की सुविधा उपलब्ध है. आउटडोर टेक अवे काउंटर पर चाय/कॉफी, स्नैक्स और पेय पदार्थों उपलब्ध है. फ़ास्ट फूड काउण्टर पर चायनीज फूड और किचेन में थाली सिस्टम भी उपलब्ध हैं.

रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट्स स्थापित करने के लिए लाइसेंसधारी द्वारा पुराने कोच को नवीनीकरण करके रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है. यह कोच रेलवे की संपत्ति के रूप में रहेगा. इसका अनुबंध 5 वर्षों की अवधि के लिए दिया गया है. इससे रेलवे को रूपये 13 लाख प्रतिवर्ष अतिरिक्त गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा. प्रत्येक स्थान पर 1200 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध कराय गया है. इस रेल कोच रेस्टोरेंट पर रेल उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता को भी उच्च गुणवत्ता वाली चौबीसों घंटे भोजन सेवा प्रदान कर रही जो पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे के सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश

पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार

पश्चिम मध्य रेलवे में रेलकर्मियों को बटेंगा 88 करोड रुपए बोनस, 52600 कर्मचारी होंगे लाभान्वित

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक बने सुधीर कुमार गुप्ता, संभाला कार्यभार, जबर्दस्त अनुभवी अधिकारी हैं

पश्चिम मध्य रेलवे में डबलूसीआरईयू का रेलकर्मी जागरूकता अभियान शुरू, जान रही समस्याएं

पश्चिम मध्य रेलवे की तरक्की में यूनियन का बड़ा सहयोग, WCREU ने महाप्रबंधक का सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

Leave a Reply