अनूपपुर. मध्य प्रदेश में नर्मदा दर्शन के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे पर तेज रफ्तार से पेड़ से टकराई और कार दो टुकड़ों में बंट गई। जिसमें बैठे 3 की मौके पर मौत हो गई। दो घायल हुए उन्हें स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच कर निरिक्षण कर रहीं हैं।
इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पुलिस के अनुसार नई कार सौरभ शर्मा अपने दोस्तों के साथ अनूपपुर से नर्मदा दर्शन के अमरकंटक जा रहें थे जहां तेज रफ्तार कार करौंदी तिराहे के पास पेड़ से टकराई और कार दो टुकड़ों में बंट गई। इसमें बैठे 19 वर्षीय वर्षा श्रीवास्तव पिता दिनेश श्रीवास्तव निवासी सोन मौहरी, 24 वर्षीय सुबोध श्रीवास्तव पिता जमुना श्रीवास्तव निवासी शहडोल एवं मनु सिंह निवासी कोतमा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दो घायल 22 वर्षीय सौरभ शर्मा पिता बिहारी लाल शर्मा एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु श्रीवास्तव पिता रामप्रकाश श्रीवास्तव दोनों निवासी अनूपपुर को स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया हैं। यह दोनो सामने बैठे थे घटना के समय कार का एयर बैग खुलने से दोनो की जान बच गई।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अनूपपुर: पिकअप सवार से लूटपाट करने के 8 आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
एमपी: अनूपपुर में 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई व्यवस्था में 2 मध्यम और 8 लघु सिंचाई योजना प्रस्तावित
नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा में बहे, तलाश में जुटे गोताखोर, सागर में फंदे पर मिले युवक-युवती के शव
ऋषि भृगु की तपस्या, मां नर्मदा के आशीर्वाद से पांच कुंड से निकली थी जलधारा
Leave a Reply