बेंगलुरू. भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले सत्र में कुछ ही देर में श्रीलंकाई पारी खत्म कर दी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले. अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. श्रीलंका को पहली पारी में 109 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका भारत से 143 रन पीछे रह गई. उसके लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारत ने पहले दिन दमदार खेल दिखाया था और मुश्किल विकेट पर 252 रन बनाए थे. श्रीलंका ने पहले दिन का अंत 86 रनों पर छह विकेट के साथ किया था. टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 92 रन की शानदार पारी खेली.
बीसीसीआई ने शनिवार देर रात जानकारी दी थी कि मोहम्मद सिराज को टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने सिराज को आईपीएल-2022 से पहले ब्रेक देने का फैसला किया है. सिराज इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. आज उनका जन्मदिन है और बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-श्रीलंका पिंक बाल टेस्ट मैच: श्रेयस अय्यर शतक से चूके, टीम इंडिया की पहली पारी 252 रन पर सिमटी
उत्तर कोरिया ने किया नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, US तक हमला करने में सक्षम
आईसीसी टेस्ट रेंकिंग में जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर, रैंकिंग्स में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन
भारत ने मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रन से श्रीलंका को हराया, जडेजा ने मैच में लिए 9 विकेट
Leave a Reply