अभिमनोजः नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है? क्या यह बिगड़ते सियासी समीकरण की प्रतिक्रिया है?

अभिमनोजः नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है? क्या यह बिगड़ते सियासी समीकरण की प्रतिक्रिया है?

प्रेषित समय :09:33:36 AM / Tue, Mar 15th, 2022

नजरिया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का गुस्सा जायज है, क्योंकि वे बिहार के सियासी समीकरण में उलझ गए हैं?

नतीजा यह है कि.... उधर, विपक्ष तो उन पर शब्दबाण चला ही रहा है, बीजेपी का सियासी रवैया भी सवालिया निशान बन गया है?

खबर है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा हंगामा हो गया, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय में 52 दिन में 9 लोगों की हत्या में कानून-व्यवस्था पर प्रश्न पूछा था, मामला उठते ही नीतीश कुमार बेहद गुस्सा गए और हंगामा करने वालों पर खासे नाराज हो गए!

यहा तक कि उन्होंने स्पीकर विजय सिन्हा को भी नहीं छोड़ा, कहा कि- आप संविधान का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं? इस तरह से सदन नहीं चलेगा, एक ही मामले को रोज-रोज उठाने का कोई मतलब नहीं है!

इस दौरान सीएम और स्पीकर के बीच जमकर बहस भी हुई, नीतीश कुमार ने कहा कि- इस मामले में विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, हम उस पर जरूर विचार करेंगे, किसी तरह का भ्रम है तो बातचीत की जाएगी, देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है? सिस्टम संविधान से चलता है, किसी भी क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है, सदन में नहीं, कृपा करके ज्यादा मत करिए, जो चीज पर जिसका अधिकार है, उसको करने दीजिए, हमारी सरकार न किसी को बचाती है और ना किसी को फंसाती है!

इसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने भी कहा कि- पुलिस की तरफ से लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है, जहां तक संविधान की बात है, तो मुख्यमंत्री जी, आप हमसे ज्यादा जानते हैं, मैं आपसे सीखता हूं, जिस मामले की बात हो रही है, उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है, मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं, लेकिन खुद भी जनप्रतिनिधि हूं, जब भी क्षेत्र में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि थाना प्रभारी और डीएसपी की बात नहीं कह पा रहे हैं, सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है, आसन को हतोत्साहित करने की बात ना हो!

पल-पल इंडिया ने बहुत पहले लिखा था कि.... यह तेल-पानी का संगम है, देखना होगा कब तक साथ चलते हैं?

सियासी सयानों का मानना है कि जिस तरह से सरकार में शामिल दल ही एक-दूजे पर सियासी हमले कर रहे हैं, उनको देखते हुए लगता नहीं है कि अब ज्यादा समय तक साथ निभ पाएगा?

https://twitter.com/yuva_rajad/status/1503277279392149506

अभिमनोजः क्या बिहार में बीजेपी के उधार के अच्छे दिन जाने को हैं?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1503050110573608962 Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब किन्नर भी बन सकेंगे पुलिसवाले, बिहार में दारोगा से लेकर कांस्टेबल तक में होगी भर्ती

राजस्थान में भी शराबबंदी की तैयारी, बिहार में रिसर्च करने पहुंची 5 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार को देगी रिपोर्ट

बिहार में हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद पुलिस जवान की मौत, 11 मई को शादी होनी थी

नीतीश कुमार ने बताया- सोशल मीडिया में उनके विकास कार्यों को क्यों नहीं मिल रही जगह

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- शराबबंदी के बाद मुझे भी लग रहा था कि कहीं सरकार गिर न जाए

Leave a Reply