जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर के मध्य चलेगी होली स्पेशल

जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर के मध्य चलेगी होली स्पेशल

प्रेषित समय :19:01:41 PM / Thu, Mar 17th, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है. होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर के मध्य होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

02281/02282 जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-निज़ामुद्दीन होली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.2022 को (एक ट्रिप) जबलपुर स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर सिहोरा 18.20 बजे, कटनी मुड़वारा 19.10 बजे, दमोह 20.30 बजे, सागर 21.28 बजे, ललितपुर 23.55 बजे पहुँचकर अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई 01.15 बजे, ग्वालियर 03.05 बजे, आगरा 04.53 बजे, मथुरा 05.48 बजे और 07.45 बजे निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02282 निज़ामुद्दीन-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 21.03.2022 को (एक ट्रिप) निज़ामुद्दीन स्टेशन से 17.30 बजे प्रस्थान कर मथुरा 19.35 बजे, आगरा 20.30 बजे, ग्वालियर 22.35 बजे पहुँचकर अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई 00.55 बजे, ललितपुर 02.00 बजे, सागर 04.05 बजे, दमोह 05.10 बजे, कटनी मुड़वारा 06.35 बजे एवं सिहोरा 07.20 बजे और 08.10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 01 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे. यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में फाल्गुन पूर्णिमा पर निकाली गई 356 वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा..!

जबलपुर में महिला पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

जबलपुर में वीआईपी-वीवीआईपी सिम दिलाने के नाम पर 3 करोड़ रुपए की ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, कई राज्यों में की धोखाधड़ी

जबलपुर में पकड़ी गई 5 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, होली में अवैध रुप से बेचने ला रहे अवैध कारोबारी

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश, डाक्टर दम्पत्ति के घर से मिला 204 ग्राम सोना, 16 सौ ग्राम चांदी के जेवर, बैंक के लॉकर ने भी उगले जेवर

Leave a Reply