जबलपुर में अध्यापकों ने किया नवीन पेंशन स्कीम का होलिका दहन..!

जबलपुर में अध्यापकों ने किया नवीन पेंशन स्कीम का होलिका दहन..!

प्रेषित समय :20:02:09 PM / Thu, Mar 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यापक प्रकोष्ठ व नेशनल मूवमेन्ट आफ ओल्ड पेंशन स्कीम संघ के बैनर तले सन् 2004 से बंद कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन को बहाल करने अध्यापकों ने आज प्रांतीय आव्हान वाहन पर न्यू पेंशन स्कीम  एनपीएस रूपी होलिका दहन कर अपना आक्रोश जताया है.

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कुछ राज्यों की संवेदनशील सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर निर्णय लिया गया वहीं एमपी सरकार पुरानी पेंशन को लेकर गंभीर नहीं है, इसी के विरोध में आज योगेन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर होलिका को दहन पुरानी पेंशन योजना की मांग की गई . जिसमे संघ के मुकेश सिंह, नितिन अग्रवाल, योगेन्द्र मिश्रा, गगन चौबे, राकेश उपाध्याय, दीपक सोनी, मनोज सेन, धीरेन्द्र सोनी, नितिन शर्मा, मोहम्मद तारिख, महेश कोरी,  अभिषेक मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, राकेश दुबे, गनेश उपाध्याय, पवन ताम्रकार, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे, संतोष पटेल, आदित्य दीक्षित, वर्षा अग्रवाल, गरिमा सोनी, बबीता कनौजिया, प्रमिला सोनी, शिखा शाडिल्य, सुनीता सोनी, रेनू सरावगी, दीपलता ठाकुर, श्रृद्धा सोनी आदि  द्वारा  एनपीएस का होलिका दहन किया गया

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर के मध्य चलेगी होली स्पेशल

जबलपुर में आरक्षक ने गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

एमपी के जबलपुर में फाल्गुन पूर्णिमा पर निकाली गई 356 वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा..!

जबलपुर में महिला पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

जबलपुर में वीआईपी-वीवीआईपी सिम दिलाने के नाम पर 3 करोड़ रुपए की ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, कई राज्यों में की धोखाधड़ी

Leave a Reply