नोएडा के बहलोलपुर के शिव मंदिर में खंडित मिली मूर्तियां, फर्श पर खून के निशान मिलने से इलाके में तनाव

नोएडा के बहलोलपुर के शिव मंदिर में खंडित मिली मूर्तियां, फर्श पर खून के निशान मिलने से इलाके में तनाव

प्रेषित समय :15:17:01 PM / Mon, Mar 21st, 2022

नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 63 के बहलोलपुर इलाके में एक शिव मंदिर के अंदर कई मूर्तियां खंडित पाई गईं. यहां मंदिर की फर्श पर खून के निशान भी पाए गए, जिसके बाद से इलाके में तनाव फैला है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

घटना के चश्मदीद गौरव ने बताया कि देर रात साढ़े 10 बजे उसने मंदिर बंद किया था और सुबह तकरीबन 4:30 बजे वह जब आया तो उसने मंदिर के अंदर खून देखा और मूर्तियों को खंडित पाया. फिर उसने जाकर मंदिर के पास से गुजर रहे लोगों को घटना की जानकारी दी और धीरे-धीरे सभी लोगों तक यह बात पहुंची. इसके बाद पुलिस भी यहां पहुंची.

इस घटना की खबर जंगल में आग की फैली. इसकी खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आए लोगों ने बताया कि जिसने भी यह कृत्य किया, पुलिस उसे तत्काल गिरफ्तार करे. वीएचपी नेताओं ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि ‘2 दिन के अंदर पुलिस दोषी को गिरफ्तार करें वरना हम अपनी तरह से इससे निपट लेंगे.’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इसमें संलिप्तता है और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें कठोरतम दंड दी जाए.

वहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि नोएडा में दो हजार से ज्यादा मीट की दुकानें हैं जो अवैध लाइसेंस से भी चल रही हैं. उन लाइसेंसों का पता लगाया जाए, क्योंकि यहां पर कई मीट के लाइसेंस के आवेदन दिए गए हैं जिनका विरोध किया गया था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नोएडा अथॉरिटी का करोड़पति चौकीदार: प्लॉट-फ्लैट आवंटन में फर्जीवाड़ा कर कमाए करोड़ों, शाही है लाइफ स्‍टाइल

नोएडा में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक का शक, 4 सेक्टरों के लोगों में दहशत

नोएडा के एक स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी चुनाव: नोएडा पहुंची 1 लाख लीटर अवैध शराब और 8 करोड़ रुपये जब्त

नोएडा में बीजेपी लीडर के मकान में आईटी ने मारी रेड, बक्से में मिला 3.70 करोड़़ कैश

Leave a Reply