हवाई यात्रियों को झटका: दिल्ली-मुंबई समेत सभी व्यस्त रूट्स पर किराए में हुई बढ़ोतरी

हवाई यात्रियों को झटका: दिल्‍ली-मुंबई समेत सभी व्‍यस्‍त रूट्स के किराए में हुई बढ़ोतरी

प्रेषित समय :13:09:22 PM / Tue, Mar 22nd, 2022

नई दिल्ली. विमान ईंधन की कीमतों में वृद्धि का असर दिखाई देने लगा है. तेल की मार के असर को कम करने के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराये में इजाफा कर दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है. दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 अधिक हो गया है.

21 से 31 मार्च के बीच भारत के सबसे व्यस्त मार्ग दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे यात्रियों को एकतरफा टिकट के लिए लगभग 7,956 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के आंकड़ों से पता चलता है कि यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में लगभग 60% अधिक है.

इसी अवधि के लिए हैदराबाद-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-बेंगलुरू मार्गों पर उड़ान भरने के लिए एकतरफा टिकट की कीमत क्रमशः 8,253 रुपये, 9,767 रुपये और 6,469 रुपये है. यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में क्रमशः 60%, 64% और 44% अधिक है. कोलकाता-दिल्ली का किराया 43 फीसदी और दिल्ली-बेंगलुरू का किराया 36 फीसदी बढ़ा है.

इक्सिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक बाजपेयी के मुताबिक, जेट ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के चलते व्यस्त मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि हुई है. हालांकि, बढ़ते हवाई किराए के बावजूद आने वाले गर्मी के मौसम के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा, दोनों की मांग मजबूत हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं. पिछले सप्ताह हवाई ईंधन की कीमतों में एतिहासिक उछाल आया और पेट्रोलियम कंपनियों ने एटीएफ के दामों में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा कर दिया. दिल्ली में एटीएफ 18.3 फीसदी महंगा हुआ है और नई कीमत 1,10,666 रुपये प्रति किलोलीटर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा! लैंडिंग के दौरान इंजन हुआ फेल, रनवे से भटका विमान

जबलपुर में डुमना विमानतल पर रनवे पर फिसली एयरइंडिया की फ्लाइट, मचा हड़कम्प, देखें वीडियो

एमपी में विमानन कंपनियों को बड़ी राहत, विमान ईंधन पर वैट 25 से घटाकर 4% किया, जबलपुर में राजा शंकर शाह म्यूजियम को मंजूरी

जब जीवाश्म ईंधन उत्पादन दोगुना करने का है इरादा, तब कैसे पूरा होगा पेरिस समझौते का वादा?

घटकर 10.66 प्रतिशत पर पहुंची थोक महंगाई दर, लेकिन बेतहाशा बढ़े ईंधन के दाम

Leave a Reply