राजस्थान: सरस दूध 2 रुपए सस्ता, 10 मार्च को बढ़ाए गए थे दाम; छाछ और बाकी प्रोडक्ट्स में राहत नहीं

राजस्थान: सरस दूध 2 रुपए सस्ता, 10 मार्च को बढ़ाए गए थे दाम; छाछ और बाकी प्रोडक्ट्स में राहत नहीं

प्रेषित समय :19:06:00 PM / Tue, Mar 22nd, 2022

जयपुर. सरस दूध बुधवार शाम से 2 रुपए सस्ता मिलेगा. सरस जयपुर डेयरी समेत राजस्थान के तमाम जिला संघों की ओर से बजट के बाद 10 मार्च को दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए गए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में दूध के बढ़े हुए दाम वापस लेने की घोषणा की थी. साथ ही, डेयरी प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई थी.

आरसीडीएफ (राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) के महाप्रबंधक ने जयपुर समेत 23 जिला दुग्ध संघों को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं. जयपुर डेयरी के उपप्रबंधक प्रचार अनिल गौड़ ने बताया कि वापस ली गई कीमतों के बाद नई दरें 23 मार्च शाम की सप्लाई से लागू होंगी. हालांकि छाछ सहित अन्य दुग्ध उत्पाद पर जो कीमतें बढ़ाई थीं, उसमें कोई कमी नहीं की गई है.

ये होंगी नई दरें

जयपुर डेयरी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मार्च शाम को दूध की नई दरों के तहत टोंड (नीला) एक लीटर दूध 46 रुपए की जगह 44 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध 23 की जगह 22 रुपए में मिलेगा. इसी तरह, गोल्ड दूध एक लीटर 58 की जगह 56 रुपए में, जबकि आधा लीटर 29 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा सरस स्टैडर्ड (हरा) का एक लीटर पैक 52 रुपए की जगह 50 रुपए, जबकि आधा लीटर पैक 26 रुपए की जगह 25 रुपए में मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: दूध के दाम में बड़ी वृद्धि, जानिए अब आप कितने में खरीद पाएंगे एक लीटर मिल्क

भोपाल दुग्ध संघ ने 21 मार्च से दूध के दाम चार से पांच रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के दिये आदेश

एमपी के जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों मेें भगवान शिव के नंदी पी रहे दूध, लगी मंदिरों में भीड़, देखे वीडियो

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

मध्य प्रदेश के कई शहरों में शिव मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने उमड़ रहे लोग

Leave a Reply