पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 25 मार्च से शिवाजी ग्राउंड सदर में विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जो एक अप्रेल तक चलेगा, टूर्नामेंट में 16 टीम के खिलाडिय़ों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें दो टीम महिला खिलाडिय़ों की भी होगी. इस आशय की जानकारी केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने सदर काफी हाउस में आयोजित पत्रवार्ता में दी है, पत्रवार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, वरिष्ठ नेता सचिन जैन सहित अन्य लोग शामिल रहे.
विधायक श्री रोहाणी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि जबलपुर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया व फिट इंडिया को दृष्टिगत रखेते हुए यह आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए निरतंर प्रयास किए जा रहे है, जिसके चलते केंट विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी ग्राउंंड सदर में रात्रिकालीन विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है, 25 मार्च से 1 अप्रेल तक होने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें दो टीम महिलाओं की भी है. प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को आकर्षक ट्राफी व नगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए का दिया जाएगा. इसके अलावा महिला टीम को 3-3 हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिदिन उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम के खिलाडिय़ों को नगद राशि व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएगें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नाबालिग प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने शादी से इंकार..!
जबलपुर सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाई करते है प्रहरी, आज फिर दो पकड़े गए
जबलपुर में पुलिस को वर्दी उतरवा लेने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश सगे भाईयों का एनएसए..!
जबलपुर मेडिकल अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने तिलवारा पुल से कूदकर की आत्महत्या..!
Leave a Reply