पमरे जीएम ने किया कटनी मुड़वारा-बीना रेलखण्ड का निरीक्षण, ट्रैकमैन की सुरक्षा के दिए निर्देश

पमरे जीएम ने किया कटनी मुड़वारा-बीना रेलखण्ड का निरीक्षण, ट्रैकमैन की सुरक्षा के दिए निर्देश

प्रेषित समय :20:54:21 PM / Thu, Mar 24th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने गुरूववार को कटनी मुड़वारा-बीना रेल खण्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, ओएचई लाइन, सिग्नल प्रणाली एवं समपार फाटकों की विस्तृत जानकारी के साथ सघन निरीक्षण किया. इस रेल खण्ड पर रनिंग की गुणवत्ता को परखा एवं रेलखण्डों में पेट्रोलिंग कहाँ-कहाँ चल रही है कि विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस रेलखण्ड पर स्थित समपार फाटकों एवं ट्रैक पर कार्य करने वाले गैंगमैन/ट्रैकमैन की सुरक्षा एवं सरंक्षा के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा न्यू कटनी जंक्शन एरिया में परख इंस्पेक्शन कार से निरीक्षण प्रारंभ किया. इसी दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व निर्माण, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर के साथ इरकॉन के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरे एरिया का निरीक्षण किया गया. इसी क्रम में न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन में ग्रेट सेपरेटर प्रोजेक्ट की समीक्षा कर गहन निरीक्षण किया गया. इस ग्रेट सेपरेटर में चल रहे फेब्रिकेशन वर्क शॉप का भी निरीक्षण किया. साथ ही न्यू कटनी जंक्शन में विभिन्न सुविधाओं और यार्ड में चल रहे कार्य को भी देखा गया.

एनकेजे के उपरांत कटनी स्टेशन पहुंचकर श्री गुप्ता ने कटनी स्टेशन के आसपास एवं रेल परिसर का निरीक्षण किया तथा सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित सुविधाओं की जानकारी ली. इसी प्रकार कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर भी निरीक्षण किया यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. साथ ही अधोसंरचना के कार्यों में गति लाने के लिए अधिक प्रयास के सुझावों को साझा करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया. साथ ही कटनी मुड़वारा स्टेशन के पैनल रूम का भी निरीक्षण किया गया.

महाप्रबंधक ने कटनी मुड़वारा से बीना के बीच रेलखण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान के रास्ते में पडऩे वाले पुलों और तीसरी रेल लाइन से संबंधित अधोसंरचना के कार्य मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी व निर्माण और मण्डल रेल प्रबंधक एवं इंजीनियरिंग अधिकारियों से विशेष चचाज़् कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. रीठी-सलैया रेल खण्ड के बीच तीसरी रेल लाइन के कायज़् को देखा सौर सलैया याडज़् में भी निरीक्षण किया गया.

महाप्रबंधक ने घटेरा स्टेशन पर निरीक्षण कर रेल यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. बेरमी पुल का बारीकी से सघन निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों से इस पुलों की विस्तृत जानकारी हासिल कर चर्चा की गई. सागर एवं मकरोनिया स्टेशनों के पैनल रूम का निरीक्षण किया गया और इसके साथ-साथ तीसरी रेल लाइन के चल रहे अधोसंरचना के कार्य के प्रगति को देखा. इस निरीक्षण में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के साथ प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे ने कबाड़ बेचकर नौ माह में जुटा लिया 190 करोड़ रुपये का राजस्व

पश्चिम मध्य रेलवे के सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश

पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार

पश्चिम मध्य रेलवे में रेलकर्मियों को बटेंगा 88 करोड रुपए बोनस, 52600 कर्मचारी होंगे लाभान्वित

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक बने सुधीर कुमार गुप्ता, संभाला कार्यभार, जबर्दस्त अनुभवी अधिकारी हैं

Leave a Reply