पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार

पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार

प्रेषित समय :19:19:58 PM / Fri, Dec 24th, 2021

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है. पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी.

बढ़ी हुई अवधि की यह है जानकारी

गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनाँक  31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनाँक 03 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित.
गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनाँक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनाँक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित.

गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनाँक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनाँक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित.

गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनाँक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनाँक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने निकाली स्पोर्ट्स पर्सन की नौकरियां

बिहार के समस्तीपुर में रेल थाने के बैरक से मिली शराब की बड़ी खेप, सिपाही अरेस्ट, थानेदार सस्पेंड

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लाइव मैच में साथी खिलाड़ी को किया किस

WCREU का वार्षिक अधिवेशन 23 को कोटा में होगा, एनपीएस सहित रेल कर्मियों की इन मांगों पर होगी चर्चा

WCR के कटनी विद्युत लोको शेड ने बनाया बैटरी और बिजली से चलने वाला रेल इंजन, रेलवे बोर्ड से मिला अवार्ड

एसेज सीरिज: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, जॉस बटलर नहीं रोक पाए इंग्लैंड की हार

Leave a Reply