शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 233 अंक फिसला, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 233 अंक फिसला, 17200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:39:40 PM / Fri, Mar 25th, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 57,784 के स्तर पर शुरुआत की. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17,269 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 233.48 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.20 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 69.75 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,153 के स्तर पर क्लोज हुआ.

एक दिन पहले 89.14 अंक लुढ़का था सेंसेक्स

पिछले सत्र में यानी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स  89.14 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 57595.68 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.90 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17222.80 अंक पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply