शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:51:31 PM / Fri, Mar 11th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 300 टूटकर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का निफ्टी 16,500 के स्तर से नीचे खुला. वॉलैटिलिटी के बीच लगातार चौथे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85.91 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 55,550.30 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 35.55 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 16630.45 के स्तर पर बंद हुआ.

बता दें बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 817 अंकों की उछाल भरते हुए 55,464 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 249 अंकों की तेजी के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ था.

आईसीआईसीआई बैंक एनएआरसीएल में खरीदेगा 5 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि उसने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड में निवेश के लिए 10 मार्च 2022 को एक करार पर हस्ताक्षर किए है. एनएआरसी एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसकी स्थापना 7 जुलाई 2021 को गई थी.

सरकार ने पीएलआई के लिए ड्रोन इंडस्ट्री से आवेदन मांगा

सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिंव यानी पीएलआई स्कीम के लिए ड्रोन इंड्स्ट्री से आवेदन मांगा है. सरकार ने 30 सितंबर, 2021 को पीएलआई स्कीम की नोटिफिकेशन जारी की थी. कुल 120 करोड़ का इनसेंटिव है, जो तीन वित्त वर्ष के दौरान दिया जाएगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि कुल इनसेंटिव वित्त वर्ष 2020-21 में ड्रोन इंडस्ट्री के कुल टर्नओवर का करीब दोगुना है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर की फरवरी थोक बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटी

ऑटो इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम ने कहा है कि फरवरी में डीलरों को कंपनियों की तरफ से होने वाली डिस्पैच में सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सियाम ने आगे कहा है कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी, नए नियमों के कारण वाहनों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और कुछ और कारण ऑटो मोबाइल की मांग पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 778 और निफ्टी में 188 अंक की गिरावट, बैंक और ऑटो स्टॉक्स लुढ़के

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 388 अंकों का उछाल, 16750 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट : मजबूती के साथ खुले बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव, निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद

Leave a Reply