खंडवा. खानशाहवली क्षेत्र में सगाई समारोह के दौरान दूषित भोजन करने से लगभग 250 लोगों की तबीयत खराब हुई. गुरुवार देर रात जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया. अचानक इतनी संख्या में मरीजों के आने से अस्पताल की व्यवस्था गड़बड़ा गई. स्टाफ फ्लोर बेड लगाकर जमीन पर इलाज शुरू किया.
नागचुन रोड स्थित शहनाई पैलेस में गुरुवार शाम सगाई समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें लगभग 300 से 400 लोग पहुंचे थे. रात 8 बजे बजे चिकन व मछली खाई. इसके बाद रात 12:00 से 1:00 के बीच लोगों को उल्टी होने लगी. घबराए लोग जिला अस्पताल पहुंचे. सुबह 9 बजे तक लगभग ढाई सौ लोग जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती हो चुके थे. जिला अस्पताल में फीमेल मेडिकल वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड और ट्रामा सेंटर में इन सभी लोगों को भर्ती किया गया है. बीमार लोगों में महिलाएं बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल हैं.
अचानक बिगड़ी तबीयत नहीं आया समझ
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती 13 साल के साहिल को उल्टी व घबराहट के बाद पिता रईस उसे लेकर पहुंचे थे. पिता ने बताया रात में भोजन के बाद लगभग 2 बजे उल्टियां होने लगी. कुछ देर ने तो हमें भी समझ में नहीं आया. उसके बाद अन्य रिश्तेदारों को भी दिक्कत हुई तो हम तत्काल बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. अभी उसकी हालत ठीक है. मरीज हाफिज के बेटे इमरान ने बताया पिता और वह समारोह में शामिल हुए थे.
रात को 2 बजे पिता की तबीयत खराब हुई और बेहोशी छाने लगी. इसके बाद तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. 19 वर्षीय मरीज शेख अयान के भाई शेख अकरम ने बताया समारोह में भोजन के बाद 3 बजे रात को तबीयत खराब हुई व भाई को उल्टियां होने लगी. उसने इसे सामान्य समझा वह बताया नहीं. सुबह 9 बजे तबीयत खराब होने पर वे अस्पताल लेकर पहुंचे अब स्थिति ठीक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत; 28 घायल
मध्य प्रदेश उपचुनाव परिणाम : भाजपा ने खंडवा, जोबट और पृथ्वीपुर सीट जीती, रैगांव में कांग्रेस विजयी
मध्य प्रदेश का उपचुनाव: खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी को 55.35% वोट, जोबट में भी पार्टी आगे
अरुण यादव नहीं लड़ेंगे खंडवा सीट से चुनाव, कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस गहराया
एमपी के खंडवा में सास और पत्नी की हत्या कर ट्रेन से कट गया पति, यह है घटना का कारण
Leave a Reply