पलपल संवाददाता, जबलपुर/रायपुर. एमपी के जबलपुर व नरसिंहपुर के दो युवकों को रायपुर छत्तीसगढ़ में पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया, जब ये गांजा की खेप लेकर नए बस स्टेंड पर सूटकेस लेकर घूम रहे थे, दोनों के सूटकेस की तलाशी ली तो उसमें से गांजा निकला, उक्त गांजा की खेप लेकर दोनों ओडिशा से आए थे. पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त गांजा किससे प्राप्त किया है और कहां कहां सप्लाई करने वाले थे.
खबर है कि नरसिंहपुर व जबलपुर निवासी योगेश उर्फ नीलेश, दुर्गेश ठाकुर मुसाफिरों की तरह सूटकेस में गांजा की खेप लेकर ओडिशा से बस द्वारा नए बस स्टेंड रावणभाटा रायपुर पहुंचे, बस स्टेंड में दूसरी बस के इंतजार में दोनों युवक इधर से उधर घूम रहे थे, तभी टिकरापारा थाना की पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया. पहले तो दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, पुलिस ने जैसे ही दोनों के बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 किलो गांजा मिला, जिसपर दोनों को हिरासत में लेकर गांजा बरामद कर लिया. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों युवक जबलपुर व नरसिंहपुर में उक्त गांजा खपाने की तैयारी में रहे, पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है कि ओडिशा में किससे यह गांजा प्राप्त किया है और कहां कहां गांजा की सप्लाई करने वाले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रक में मुरमुरा के बीच रखा मिला 615 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
गेहूं लोड करने साइडिंग में खड़ी मालगाड़ी में रखा एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त
Leave a Reply