कोटा. रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन योजना लागू करवाने के लिए डबलूसीआरईयू का जागृति अभियान तीसरे दिन भी कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशन एवम् कार्यस्थलों पर जारी रहा.
यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि आज डीआरएम एवं मेडिकल शाखा के तत्वावधन में यूनियन के कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान और संयुक्त मंडल सचिव कॉम नरेश मालव के नेतृत्व में रेलवे हॉस्पिटल कोटा एवं सी एच आई सेक्टर दो कार्यालय में मीटिंग कर युवा साथियों को एनपीएस के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई तथा उन्हें इस संघर्ष में भागीदारी का संकल्प दिलवाया. इस अवसर पर शाखा सचिव संजय शिवा, अध्यक्ष राजकुमार सरसिया सहित शाखा पदाधिकारी मुकेश, सुषमा राठौर, संजय अहिरवार, रामवतार जी, नारायण गौतम, हर्षवर्धन, धर्मवीर, मोहन लाल जाट, बीपी मीणा, एस के वर्मा, मनीष, लीनू जॉर्ज, अशोक पूनिया, जयदीप, चंदन, डिसूजा , गोपाल सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थिति रहे.
उधर कोटा लॉबी प्रांगण में कोटा लोको और ओपन लाइन शाखा के तत्वाधान में एनपीएस के खिलाफ आम सभा आयोजित हुई जिसे यूनियन के संयुक्त मंडल सचिव कॉम नरेश मालव तथा बी एन शर्मा मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा और प्रदीप शर्मा तथा ओपन लाइन उपाध्यक्ष राजमल शर्मा, लोको शाखा सचिव आई डी दुबे, शिवानी शर्मा और संजय चौहान ने संबोधित किया. इस अवसर पर शाखा पदाधिकारी कॉम उदय प्रकाश मीणा, आर सी वर्मा, एस के मिश्रा, अनिल सिंह, भूदेव सिंह, राकेश भार्गव, डी डी सैनी, मनोज हाड़ा, रमीज , महेश शर्मा, विशाल, शैलेश, संजय, सतेंद्र, जितेंद्र, हनुमान नागर, अनिल, रोहित, लोकेश एम, संजीव शर्मा, हेमंत शर्मा, राजकुमार मीणा, दीपेश, लक्ष्मीकांत, रघुवीर, राजेश गौतम, बी डी रज़क, ब्रजेश, राकेश, मुजीब सहित सेंकड़ों रनिंग स्टाफ, चैकिंग, कमर्शियल और ऑपरेटिंग स्टाफ उपस्थित रहा.
यूनियन के मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर स्टेशन के विभिन्न विभागों पर गेट गेट मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शाखा अध्यक्ष जनाबुदीन , शंकर लाल सहित कई साथी उपस्थित रहे.
कोटा करिज एंड वेगन शाखा के पैसेंजर यार्ड प्लेटफॉर्म नंबर दो में हुई आम सभा को यूनियन के संयुक्त मंडल सचिव कॉम बी एन शर्मा तथा कॉम नरेश मालव ने संबोधित किया. साथ ही शाखा सचिव कॉम सुनील झा, संतोष दुबे, हरेंद्र, राकेश बैरवा राजकुमार वर्मा , नरेंद्र खंगार, जितेंद्र सिंह, रचना शर्मा और विक्रम ने भी संबोधित करते हुए अभियान की रूपरेखा से वहा के स्टाफ को अवगत करवाया.
इसी प्रकार एस एस ई ब्रिज ऑफिस में मंडल उपाध्यक्ष कॉम प्रदीप शर्मा, विजय शंकर, मुकेश जाटव, उमर, गजेन्द्र, फिरोज और सभी शाखा पदाधिकारी के सानिध्य में इंजीनियरिंग शाखा, एनपीएस के विरोध में सभी साथियों को इसकी विसंगतियों से अवगत कराया.
वहीं भरतपुर में शाखा सचिव ओ पी कटारा, विक्रम गढ़ आलोट में शाखा सचिव रमेश नायक, बयाना में शाखा सचिव हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जागृति अभियान के तहत आम सभाएं और जन संपर्क कर युवाओं को एनपीएस के खिलाफ जागरूक किया गया. यूनियन द्वारा चलाए जा रहे इस जागृति अभियान को तीनो मंडलों कोटा, भोपाल और जबलपुर में रेल कर्मचारियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है और इसमें 28 से 31 मार्च तक गेट मीटिंग और आम सभाए होंगी. 1 अप्रैल को सभी स्टेशन पर गाडिय़ों पर प्रदर्शन, 02 अप्रैल को मशाल जुलूस, 03 अप्रैल को जन जागरण और 04 अप्रैल को वाहन रैली के साथ समापन होगा. कल 31 मार्च को भी कई कार्य स्थलों और स्टेशनों पर आम सभा और प्रदर्शन होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन
जबलपुर में डबलूसीआरईयू ने इंटरनेशनल महिला दिवस पर किया रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
डबलूसीआरईयू ने महिला दिवस पर व्यंजन, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता व पूर्व संध्या उत्सव का किया आयोजन
Leave a Reply