पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रिछाई में अंजना गृह उद्योग में लम्बे समय से मिलावटी मसाले तैयार कर एवन कंपनी के पैकेट में भरे जा रहे थे, इस मामले की शिकायत मिलने पर आज पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी, पुलिस को देखते ही मिलावटी मसाला तैयार कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में धनिया पाउडर, गरम मसाला, सहित अन्य मसाले बरामद किए है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में अंजना गृह उद्योग मसाला फैक्टरी का संचालक वैदिक पिता विजेन्द्र सिंह राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी कछियाना लार्डगंज लम्बे समय से मिलावटी मसाले तैयार कर एवन कंपनी के पैकेट में भरकर बाजार में सप्लाई किए जा रहे है, जिसकी शिकायत मिलने पर आज यहां पर पुलिस, क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में मिलावटी मसाले पकड़े है. पुलिस को जांच के दौरान फैक्टरी में बोरियों में भरे धनिया के डंठल, धनिया, अन्य गरम मसाले व तैयार किया हुआ एवन कंपनी का धनिया पाउडर व गरम मसाला पैक किया गया मिला, इसके अलावा धनिया, जीरा, काली मिर्च, धनिया के डंठल आदि भरे हुए मिले है.
फैक्टरी से बरामद किया माल-
पुलिस ने मौके से 32 बोरियों में भरा पैक धनिया पाउडर कीमत एक लाख रुपए, 37 बोरियों में तैयार किया गया धनिया पाउडर कीमत 1.15 लाख रुपए, 52 बोरियों में भरा सरसों, सोयाबीन, धनिया के डंठल, तैयार किया गया 250 किलो धनिया पाउडर, इसके अलावा मिर्च पाउडर, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, पापड़ भी पैक किए गए मिले. इसके अलावा फैक्टरी में मसाला पीसने वाली चक्की, पाउच पैकिंग मशीन,
ऐसे बनाया जाता है मिलावटी मसाला-
फैक्टरी में सरसो, सोयाबीन एवं धनिया के डंठल को कडाई में भूंजकर चक्की मे पीसकर धनिया पाउडर एवं गरम मसाला में मिलाकर, तैयार मसाले को एवन के रैपर में मशीन से पैक कर बाजार मे सप्लाई किया जाता था.
इन शहरों में कर रहे सप्लाई-
पुलिस को पूछताछ में अंजना गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री के मालिक वैदिक राठौर ने पूछताछ पर जबलपुर के अलावा कटनी, मैहर, सतना, रीवा, शहडोल, सिंगरोली, नरसिंहपुर आदि जिलों में तैयार किया हुआ माल सप्लाई करना स्वीकार किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल का मझगवां रेल फाटक 7 दिनों के लिए बंद हरदुआ से वाहनों का आवागमन होगा
Leave a Reply