कोटा. रेल कर्मचारियों के लिए एनपीएस समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन योजना लागू करवाने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का जागृति अभियान पांचवे दिन भी कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशन एवम् कार्यस्थलों पर जारी रहा.
यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार आज कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशन पर यूनियन की शाखाओं के नेतृत्व में अलग अलग गाडिय़ों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिसमें पुरानी पेंशन की मांग को लेकर युवा रेलकर्मी अपनी मांग के समर्थन में तख्तियां और लाल झंडे के साथ गगनभेदी नारे लगाते हुए रैली के रूप में प्लेटफार्म पर एकत्र हुए और गाडिय़ों पर प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की.
आज कोटा में संयुक्त मंडल सचिव एवं यूथ कॉर्डिनेटर नरेश मालव के नेतृत्व में युवा रेल कर्मियों ने गाड़ी संख्या 19037/19038 अवध एक्सप्रेस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसमें मंडल यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, राजकुमार सरसिया, आईडी दुबे, उदय प्रकाश मीणा, सुषमा राठौर, आर.सी.वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, भूदेव सिंह, सेवानन्द, चेतराम मीणा, हरिकेश मीणा, के.के.सिंह, सतेन्द्र, शशिपाल, विशाल, रामविलास, शैलेश, दिनेश, मंगल, एस.के.वर्मा, धरमवीर, बी.पी.मीणा, बाबूलाल सैन, अनिल, अशोक पुनिया, सलीम, संजूभाई, रोहित मालव, चन्द्रप्रकाश, रविन्द्र मीणा, बच्छराज, जफऱ, गजेन्द्र, सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे तथा शाम को गाड़ी संख्या 12956 जयपुर- मुंबई सुपर फास्ट तथा 19019 देहरादून एक्सप्रेस पर संयुक्त मंडल सचिव एवं यूथ कॉर्डिनेटर नरेश मालव, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में संजय चौहान, मंजीत बग्गा, दानिश खान, विजय शंकर शर्मा, उमर फारूखी, राजमल शर्मा, बी.डी.रज्जक, शिवानी शर्मा, रधुवीर सिंह, दीपेश, राकेश, मुजीब, गौरव कश्यप, तुलसी, पंकज, गीता, बबीता सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.
बयाना में शाखा सचिव हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गाड़ी 12059 जन शताब्दी एक्सप्रेस पर प्रदर्शन किया. जिसमें मुख्य रूप भरत लाल ,धर्मेन्द्र चौधरी और दिलीप शामिल रहे. बारां में गाड़ी संख्या 18573 एक्सप्रेस पर प्रदर्शन हुआ जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष लक्षराज मेघवाल, रवि शर्मा , अमर लाल बंजारा, जय सिंह हाड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसी प्रकार भरतपुर में गाड़ी संख्या 12903 मेल पर शाखा सचिव ओपी कटारा, अध्यक्ष दामोदर फौजदार के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसमें विश्वेंद्र सिंह, गजेन्द्र, एम के सिंह, कुलदीप, विनोद और महेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. सवाई माधोपुर में गाड़ी संख्या 20451 पर मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा और शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ.
गंगापुर में गाड़ी संख्या 19037 पर मंडल उपाध्यक्ष कॉम नरेंद्र जैन और सहा मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ जिसमें राजेश चाहर सहित अन्य सैंकड़ों साथी उपस्थित रहे. इसी प्रकार बूंदी में गाड़ी 19617 आगराफॉर्ट एक्सप्रेस पर शाखा सचिव गजेन्द्र यादव, के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, जिसमें प्रेमसिंह, नरेन्द्र गोस्वामी, धरमराज मीणा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
28 मार्च से प्रारंभ हुये यूनियन के इस जागृति अभियान के प्रति पश्चिम मध्य रेलवे के समस्त युवा रेलकर्मचारियों को जोरदार जुडाव देखने को मिला तथा सभी कार्यक्रमों में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई. कल 2 अप्रेल को सभी शाखा मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाले जायेगें. जिसके तहत कोटा में रेलवे कॉलोनी स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मन्दिर से रेलवे कॉलोनी हेतु शाम 7 बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा
लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन
जबलपुर में डबलूसीआरईयू ने इंटरनेशनल महिला दिवस पर किया रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a Reply