पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में राजनैतिक दलों की आगामी चुनावों की तैयारियां शुरु हो गई, भाजपा ने पहले से ही इस कार्य में जुटी हुई है तो अब कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है, जिसके चलते पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बैठक बुलाई है, जिसमें पूर्व मंत्रियों से लेकर वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है, बैठक में कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष का पद छोडऩे की घोषणा कर सकते है, इस बात के संकेत भी पहले ही दे चुके है. वहीं दूसरी ओर कमलनाथ को राज्यसभा में भेजने की चर्चाएं भी जोरों पर है.
बताया गया है कि पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व मंत्री अरुण यादव सीहोर के सलकनुपर स्थित मंदिर में पूजन-अर्चन के दौरान एक साथ दिखे जिन्होने यहां से प्रदेश में यह संदेश देने की कोशिश की है एमपी में कांग्रेस में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है, अरुण यादव पिछले दिनों हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है सोमवार को होने वाली बैठक में अरुण यादव शामिल हो सकते हैं, जहां पर क ांग्रेस नेता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं करेगें, वहीं कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली करने की घोषणा कर सकते है, बैठक में ऐसे भी प्रयास किए जाएगें कि बैठक में किसी प्रकार का विवाद न हो. गौरतलब है कि कांग्रेस में राज्यसभा जाने के लिए इन दिनों खीचतान भी चल रही है इसके लिए लिए अरुण यादव भी बड़े दावेदार है, क्योंकि जब अरुण यादव शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे तो उन्हे राज्यसभा में भेजने का भी पार्टी हाईकमान ने वादा किया था, उस वादे को पूरा करने का वक्त आ गया है, पिछले दिनों अरुण यादव ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके चलते वे आश्वस्त नजर आ रहे है. राज्य सभा में एमपी की 11 सीटें है जिसमें 8 पर भाजपा है तो 3 में कांग्रेस है जून में विवेक तन्खा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उन्हे दोबारा भेजने के लिए कांग्रेस क ा एक धड़ा जुटा हुआ है, अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में क्या होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CM शिवराज ने लता मंगेशकर के निधन पर लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख
एमपी उपचुनाव: कमलनाथ ने लोकायुक्त को बताया नकली, बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
Leave a Reply