आज फिर लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज फिर लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रेषित समय :08:00:54 AM / Sun, Apr 3rd, 2022

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम आज फिर 80-80 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 103 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए 67 पैसे हो गई है. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद 22 मार्च यानी मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 13 दिनों के अंदर 11वीं बार ईंधन महंगा हुआ है.

गौरतलब है कि नवंबर की शुरूआत से मंगलवार तक ईधन की कीमतें स्थिर रहीं थी, उस दौरान केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी. ओएमसी विभिन्न कारकों के आधार पर परिवहन ईंधन लागत में बदलाव करती है. आखिरी कीमत में उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्धित कर और डीलर का कमीशन शामिल है.

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.  ‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 9 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है. भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोल महंगा हुआ तो 1 बाइक पर 4 बच्चों और 2 महिलाओं के साथ जा रहा था शख्स, कहा- तेल के दाम बढ़ रहे हैं तो क्या करें

बिहार: बिजली विभाग का कर्मचारी घोड़े पर बैठकर करता है बिल वसूली, कर्मचारी बोला- पेट्रोल महंगा, अब बाइक से चलना मुश्किल

अभिमनोजः पेट्रोल पर बाबा बोले.... क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी?

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल

पिछले 7 दिनों के अंदर आज 6ठीं बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

Leave a Reply