एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू के जागृति अभियान का कल वाहन रैली के साथ होगा समापन

एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू के जागृति अभियान का कल वाहन रैली के साथ होगा समापन

प्रेषित समय :18:07:50 PM / Sun, Apr 3rd, 2022

कोटा. एनपीएस ख़तम कर सभी रेल कर्मचारियों के लिए गारंटेड पुरानी पेंशन योजना लागू करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के  जागृति अभियान के अंतिम दिन कल 04 अप्रैल को विशाल वाहन रैली के साथ अभियान का समापन होगा.

यूनियन के संयुक्त मंडल सचिव एवम् यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव ने बताया कि महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी की अगुवाई में समूचे कोटा मंडल सहित भोपाल एवं जबलपुर में 28 मार्च से लगातार युवा रेलकर्मी एनपीएस के खिलाफ आंदोलनरत है, जिसमें युवा रेलकर्मियों ने जोश के साथ जनजागरण, गाडिय़ों पर प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस में भाग लिया. अभियान के अंतिम दिन यूनियन के सभी शाखा मुख्यालय पर वाहन रैली निकालकर समापन किया जाएगा. कोटा में दुपहिया वाहन रैली 4 अप्रैल को शाम 5 बजे स्टेशन स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार से प्रारंभ होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा लॉबी स्टेशन मुख्य मार्ग, भीमगंजमंडी के विभिन्न बाजारों से गुजरती हुई खेड़ली फाटक होते हुए सर्किट हाउस, अदालत चौराहा, डडवाडा, रंगपुर रोड होते हुए यूनियन कार्यालय पर आकर आम सभा में तब्दील होगी, जहां इस अभियान का एनपीएस ख़तम होने और गारंटेड पुरानी पेंशन योजना लागू होने तक संघर्ष करने के संकल्प के साथ समापन होगा. रैली में 500 से अधिक दुपहिया वाहन शामिल होंगे. इसके लिए कोटा मंडल के युवा साथियों ने आज विभिन्न कार्यस्थलों पर सप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी व्यक्तिगत संपर्क एवम् बैठकें कर रैली की सफलता हेतु कार्ययोजना तैयार की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के कोटा मंडल का सीनियर डीसीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा

सेन्ट्रल स्कूल का कोटा खत्म करने की मांग, सांसद मोदी बोले- एमपी के पास 10 का कोटा, आते हैं सैकड़ों फोन, जीना हुआ हराम, इसे बंद कीजिए

राजस्थान के कोटा में पिता ने 17 साल की बेटी के साथ की हैवानियत, फिर मां के प्रेमी ने भी किया रेप

कोटा में द कश्मीर फाइल्स पर बवाल जारी: शहर में एक महीने के लिए लगी धारा 144, BJP का आज प्रदर्शन

Leave a Reply