कोटा. राजस्थान में कोटा जिले के सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाने का सोमवार को आदेश दिया है. चूंकि यह कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरते हुए उठाया गया है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी (कार्यवाहक) राजुकमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने, जुलूस और मार्च निकालने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.इस अवधि में चेती चंद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, जुमा-तुल-विदा के त्योहार पड़ेंगे. ऐसे में आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कामों जैसे कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा.
दरअसल, प्रदेश के कोटा जिले में अधिकारियों ने 22 मार्च से शहर में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, कोटा के जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना के माध्यम से कहा कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कल 22 मार्च से 21 अप्रैल तक कोटा में धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही नए आदेश के मुताबिक फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए भीड़ नहीं जुटनी चाहिए. जिले में आगामी उत्सव विधिपूर्वक आयोजित हो और लोग नहरों सहित नदियों में स्नान न करें.
वहीं बीजेपी से कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजाल ने धारा 144 लगाने के आदेश पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मंगलवार को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल चंडी मार्च निकाला जाएगा. इसलिए धारा 144 लगाई गई थी और द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक बहाना है. उन्होंने कहा, पहले भी इसी तरह का एक खंड लागू किया गया है. ऐसे में विरोध के एक दिन पहले महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है. जहां पर एक मंत्री ने राजस्थान को पुरुषों का राज्य बताया है. इससे महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, वे कल रैली को आगे बढ़ाएंगी.बीजेपी विधायक गुंजाल का कहना है कि कोटा में धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान दुनिया की कोई भी ताकत कल चंडी मार्च को नहीं रोक सकती, चाहे पुलिस लाठीचार्ज करे या गिरफ्तारी.
बता दें बीते 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी हैं. साथ ही द कश्मीर फाइल्स को अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड में फ्री टैक्स के तहत सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. जहां पर ये फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित किया गया है, जिन्हें ताशकंद फाइल्स, हेट स्टोरी और बुद्ध इन ए ट्रैफिक जाम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार घुसी, 3 दोस्तों की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल
राजस्थान : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 9 लाख बीएड धारक होंगे रीट लेवल-1 से बाहर
राजस्थान: आंगनबाड़ी कर्मी के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि पर यूनियन द्वारा आभार
Leave a Reply