पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित धनवतंरी नगर निवासी जयश्री अग्रवाल ने अमित अग्रवाल के साथ मिलकर टाटा हैक्सा वाहन के लिए एक बैंक से 16 लाख रुपए लोन लिया, इसके बाद उक्त वाहन की दूसरे बैंक से फर्जी एनओसी लेकर वाहन को बेच दिया, इस मामले की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू जबलपुर ने अमित अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल सहित अन्य चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि सागर कालोनी धनवतंरी नगर निवासी जयश्री अग्रवाल ने अमित अग्रवाल के साथ मिलकन 24 मार्च 2017 को टाटा हैक्सा कार खरीदी, जिसके लिस जयश्री अग्रवाल ने बैंक ऑफ बड़ोदा (वर्तमान में विजया बैंक) शाखा एमएसएमई जबलपुर से 23 मार्च 2017 को 16 लाख रुपए फायनेंस कराए, उक्त वाहन की जयश्री अग्रवाल व अमित अग्रवाल ने किश्त नहीं चुकाई, जिससे खाता एनपीए घोषित हो गया, इसके बाद दोनों ने मिलकर उक्त वाहन के पंजीयन हेतू जिला परिवहन कार्यालय नरसिंहपुर में एचडीएफसी बैंक शाखा गुलमोहर भोपाल की फर्जी एनओसी जमा कर उक्त वाहन को शरद अग्रवाल के नाम पर स्थानान्तरित करा लिया.
इस मामले की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई तो पाया कि जयश्री व अमित अग्रवाल ने बड़ौदा बैंक ने लोन प्राप्त करने के लिए शिवानी अग्रवाल को गारटंर बनाया, इसके बाद फर्जी एनओसी तैयार कराते हुए फायनेंसर बैंक को सूचना दिए बिना वाहन को बेच दिया. जिसपर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ थाना भोपाल द्वारा जयश्री, अमित व शिवानी अग्रवाल के खिलाफ आज 420, 467, 468, 471, 120बी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुम्बई पुलिस की अभिरक्षा से भागे बिहार के दो शातिर बदमाश जबलपुर में गिरफ्तार
एमपी के जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 3966 दिन पूरे हुए, 14 लाख 27 हजार 760 लोगों को कराया भोजन
जबलपुर में प्रेमी ऐठता रहा रुपया, मना करने पर मारपीट करता, परेशान होकर प्रेमिका ने की आत्महत्या
जबलपुर में कार के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत..!
पवन एक्सप्रेस हादसा: एलएचबी कोच ने बचाई यात्रियों की जान, जबलपुर गरीब रथ सहित यह गाडिय़ां प्रभावित
Leave a Reply