कॉटन रेट पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सूती धागा भी चढ़ा, कपड़ों पर पड़ेगी महंगाई की मार

कॉटन रेट पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सूती धागा भी चढ़ा, कपड़ों पर पड़ेगी महंगाई की मार

प्रेषित समय :18:07:11 PM / Wed, Apr 6th, 2022

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में कॉटन के भाव ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसका असर भारत पर भी हुआ है और यहां कॉटन के भाव भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. जिंस विश्लेषक अनुमान जता रहे हैं कि कॉटन में तेजी अभी थमेगी नहीं और आगे भी यह जारी रहेगी. कॉटन के रेट में भारी बढ़ोतरी कॉटन से बनने वाला सूती धागा भी 43 फीसदी महंगा हो चुका है. इसका असर सूती कपड़ों पर भी पड़ेगा और आगे आने वाले दिनों में ये महंगे होंगे.

वैश्विक स्तर पर कॉटन के दाम बढऩे की प्रमुख वजह इस बार कम उत्पादन बताया जा रहा है. कॉटन एडवाइजरी कमेटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार पूरे विश्व में 26.4 मिलियन टन कॉटन का उत्पादन होगा, जबकि खपत 26.2 मिलियन टन होगी. वहीं कोटलुक के अनुसार, इस बार 25.5 मिलियन टन उत्पादन पूरे विश्व में कॉटन का होगा. वहीं कुल खपत 25.7 मिलियन टन रहेगी.

भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सीएनबीसी टीवी-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कॉटन के भाव रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. एक कॉटन बेल (170 किलोग्राम) की कीमत 43,240 रुपये हो चुकी है. वहीं कॉटन की वैश्विक कीमतों ने दस सालों के उच्चतम स्तर को छू लिया है. कॉटन की कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह वैश्विक कपास उत्पादन में कमी होना है. भारत सहित अमेरिका और मिस्र जैसे प्रमुख कपास उत्पादक देशों में उत्पादन कम हुआ है. भारत में भी इस बार प्रति एकड़ उत्पादन कम हुआ है. हरियाणा और पंजाब में तो कपास की फसल को गुलाबी सूंडी ने 70 फीसदी तक नुकसान पहुंचाया है.

वहीं चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्राजील जैसे देश लगातार कॉटन की खरीद कर रहे हैं. चीन द्वारा इस साल पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा कॉटन खरीदा गया है. चीनी बाजार जानकारों का कहना है कि चीन के पास अब स्टॉक काफी कम रह गया है. इसलिए वह अपनी घरेलू मांग पूरा करने के लिए स्टॉक कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश तक हीटवेव करेगी परेशान, बिहार में बारिश की संभावना

दिल्ली में सीएनजी पर भी महंगाई की मार, 1 महीने में 7वीं बार बढ़े दाम

दिल्ली हाई कोर्ट ने 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल को लेकर दिया फैसला, की ये टिप्पणी

दिल्ली वालों को मिलेगी सस्ती शराब, प्राइवेट दुकानें फिर दे सकती हैं एमआरपी पर 25% तक की छूट

दिल्ली के CM केजरीवाल के घर पर हमला मामले में हाई कोर्ट ने कहा- ये किसी आम आदमी पर हमले की बात नहीं

Leave a Reply