प्रदीप द्विवेदी. संसद के दोनों सदनों की बैठक अचानक समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और उस पर चर्चा से भागने का आरोप भी लगाया है!
शायद, पीएम मोदी महंगाई का 'म' नहीं बोल पा रहे हैं?
खबर है कि.... राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, हमें लगता है कि सरकार गरीबों, बेरोजगारों और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए इच्छुक नहीं है, इसी के कारण संसद ने शुक्रवार तक का एजेंडा देने के बावजूद दो दिन पहले ही बंद कर दिया है!
खबरों की मानें तो सरकार ने लोकसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक के दौरान और राज्यसभा की बीएसी बैठक में महत्वपूर्ण विधेयकों के लिए मूल्य वृद्धि पर चर्चा के लिए समय आवंटित किया था, लेकिन गुरुवार को अचानक दोनों सदनों की बैठकों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, इसके बाद तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने इसकी अनुमति न देकर प्रतिबद्धता का उल्लंघन किया है, सरकार का विश्वसनीयता सूचकांक सवालों के घेरे में है?
महंगाई को लेकर भले ही मोदी सरकार मौन है, लेकिन जनता लगातार मजेदार बातें बोल रही है....
जब महंगाई और बेरोजगारी से सब लोग खुश है, मस्त है तो आप भी मस्त रहिये, खुश रहिये?
बहुत सही... एक चूड़ी और टाइट करो मोदी जी.... #मोदी_है_तो_महंगाई_है
https://twitter.com/KaushikKumarMi3/status/1511907725441060865/photo/1
महंगाई में सबसे महंगा तोहफा, गर्लफ्रेंड भी खुश?
https://twitter.com/Rudra_aksh1/status/1512082719424987146/photo/1
जो आदमी 2 लाख का पेन, 10 लाख का सूट, 12 करोड़ की कार, 8000 करोड़ का हवाई जहाज इस्तेमाल करता हो उसे महंगाई कहाँ दिखाई देगी?
आम जनता परेशान है साहेब, पर आप तो अपनी मस्ती मे है!
इनके सिवा और कोई रत्ती भर भी गुनहगार नहीं है,
प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने को तैयार नहीं है!
https://twitter.com/i/status/1511947849491431424
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1510644381778575360
1509372917553197057
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1511162774864670726
https://pbs.twimg.com/media/FPgqLIBaAAErX8t?format=jpg&name=small
प्रदीप द्विवेदीः यदि 2024 में जीत चाहिए, तो ममता बनर्जी को सियासी धैर्य दिखाना होगा!
प्रदीप द्विवेदीः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पीएम फेस कौन होगा?
प्रदीप द्विवेदीः 2024 से पहले तो, दो बड़े पाॅलिटिकल एक्जाम पास करने होंगे विपक्ष को?
कॉटन रेट पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सूती धागा भी चढ़ा, कपड़ों पर पड़ेगी महंगाई की मार
कमाल है! नजर उतारने वाले नींबू-मिर्च को भी महंगाई डार्लिंग की नजर लग गई, अभी तो महंगाई शुरू हुई है?
Leave a Reply