नजरिया. पल-पल इंडिया (7/4/2022) ने अपने राजनीतिक विश्लेषण- चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे? में कहा था.... बिहार की राजनीति में बीजेपी जोर का सियासी झटका धीरे से दे रही है, जिसके नतीजे में चिराग पासवान और मुकेश सहनी सियासी शून्य रेखा के करीब पहुंच गए हैं, तो अब नीतीश कुमार भी सियासी निशाने पर आ सकते हैं?
यह अब धीरे-धीरे साफ भी होता जा रहा है, खबर है कि बिहार विधान परिषद के चुनाव परिणाम के बाद जदयू की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है, जदयू के वरिष्ठ नेता ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि- एनडीए की एकजुटता दिखती तो विधान परिषद चुनाव के परिणाम कुछ और होते? और अधिक सीटों का लाभ होता?
इतना ही नहीं, बिजेंद्र यादव का कहना है कि- बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं के अकारण बयानबाजी और बड़बोलेपन से मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, उन्हें लगने लगा था कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है, पूर्व में भी एनडीए को इस वजह से चुनाव में मनवांछित परिणाम नहीं हासिल हुआ था? उनका साफ मानना है कि- अगर एकजुटता है तो दिखनी भी चाहिए!
खबरों की मानें तो उनका कहना है कि.... गाहे-बगाहे प्रदेश बीजेपी के नेता कुछ-न-कुछ बयान देते रहते हैैं, इससे लोगों में सही संदेश नहीं जाता है, भ्रमित हो जाते हैैं लोग, गठबंधन में गठबंधन धर्म का महत्व है, कोई दल छोटा या बड़ा नहीं होता है?
उनका यह भी कहना है कि- कुछ कम अनुभवी नेता, यूं कह लीजिए कि अनुभवहीन लोग हररोज कुछ-न-कुछ बोलते रहते हैैं, यह एनडीए के हित में नहीं, इससे घाटा हो रहा है!
बड़ा सवाल यह है कि- क्या जेडीयू के नेता अभी भी मोदी टीम से सियासी नैतिकता की उम्मीद रखते हैं?
यदि हां, तो इससे बड़ा सियासी भ्रम कोई और हो नहीं सकता है!
नीतीश कुमार की पार्टी भी क्या चिराग पासवान की पार्टी बनने तक का इंतजार करेगी?
चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे?
अभिमनोजः चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे? news in hindi https://t.co/cCA8N3grtF
— Palpalindia.com (@PalpalIndia) April 7, 2022
भगतराम की भक्ति लाजवाब है? करीब रहकर किसी के कपड़े उतारना कोई इनसे सीखे!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भगतराम की भक्ति लाजवाब है? करीब रहकर किसी के कपड़े उतारना कोई इनसे सीखे! news in hindi https://t.co/oXzCEPqFae
— Palpalindia.com (@PalpalIndia) April 8, 2022
अभिमनोजः देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए.... चिराग पासवान?
अभिमनोज: गुजरात विधानसभा चुनाव? तीन तरह के नतीजे संभव!
अभिमनोजः गुजरात में कांग्रेस को बीजेपी से नहीं, आप से सियासी खतरा ज्यादा है?
Leave a Reply