लग्जरी कार क्रेटा से हो रही थी शराब की तस्करी, डिक्की में मिली 300 पेटी, दो गिरफ्तार

लग्जरी कार क्रेटा से हो रही थी शराब की तस्करी, डिक्की में मिली 300 पेटी, दो गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:43:27 PM / Sat, Apr 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम किसरौंद-टिपरा शहपुरा के बीच पुलिस ने क्रेटा कार को पीछा करते हुए रोककर दो युवकों को हिरासत में लिया है, कार की डिक्की को खोला गया तो उसमें से 300 पेटी शराब मिली है, उक्त कार को शराब सहित जब्त कर दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज  किया गया है.

पुलिस के अनुसार शहपुरा से क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0977 की डिक्की में 300 पेटी शराब रखकर राजासिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी कटकुही व अभिषेक सिंह राजपूत 22 वर्ष निवासी शहपुरा शहर के लिए रवाना हुए, जब वे किसरौद से टिपरा गांव की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने कार को रोका तो चालक ने गति तेज कर दी, पुलिस ने पीछा किया तो कार को रोककर दोनों युवक उतरकर भाग निकले, पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा, इसके बाद कार की तलाशी ली तो डिक्की में 300 पेटी शराब मिली. पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त शराब कहां से लाए है कहां पर सप्लाई करने वाले थे. के्रटा कार से शराब पकडऩे में एएसआई आलोकसिंह, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, आरक्षक विकास व राहुल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनों में मिलने लगा बेडरोल, कोविड के चलते बंद हो गई थी सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

जबलपुर सीबीआई टीम का सिंगरौली में छापा, घर की भी सर्चिंग, कोल माइंस का इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर में ग्रामीणों ने निगरानी बदमाश को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया..!

एमपी के जबलपुर पचमठा मंदिर में 1 टन महालड्डू का हनुमानजी को लगेगा भोग

जबलपुर में डुमना विमानतल पहुंचे सीएम ने कलेक्टर-एसपी से कहा, कैसा चल रहा माफिया विरोधी अभियान, किसी को भी छोडऩा नहीं

Leave a Reply