नई दिल्ली. आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. रूस-यूक्रेन में युद्ध खत्म होने की बढ़ती संभावनाओं के चलते बाजार ने आज रफ्तार पकड़ी. आज सुबह ही निफ्टी लगभग 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लगातार बढ़ता रहता. दोपहर के सत्र मे बाजार में थोड़ा कंसॉलिडेशन देखने को मिला.
सेंसेक्स 740.34 अंकों की तेजी के साथ 58683.99 क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 172.95 अंकों की बढ़त के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली और यह 486.90 अंकों की तेजी के साथ 36334.30 पर क्लोज हुआ.
बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी
आज बाजार 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 28,120.74 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: 231 अंक उछला सेंसेक्स, 17200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 709 पॉइंट्स गिरकर 55776 पर बंद, टाटा स्टील 5% और पेटीएम 12.7 त्न टूटा
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद
Leave a Reply