मुंबई. माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई, लेकिन ट्रेनों की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. गदक एक्सप्रेस से टकराने के बाद पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
रेलवे सुत्रों के मुताबिक पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से निकली थी, जबकि गदक एक्सप्रेस सीएसटी से रवाना हुई थी. ट्रैक ना बदल पाने की वजह से गदक एक्सप्रेस पुड्डुचेरी एक्सप्रेस से टकरा गई. क्योंकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं दी है. हालांकि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनों के संचालन में बाधा आ गई है. वहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हंगामे और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. वहीं हादसे की वजह से पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005 दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस) और गडग (11139 सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस) एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. मध्य रेलने ने ट्वीट कर दोनों ट्रेनों को रद्द किये जाने की जानकारी दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड! इन तरीकों का करना होगा पालन
रेलवे में गुड्स ट्रेन मैनेजर के पदों पर यहां निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
रेलवे ने बंद किए 13 स्टेशन, सैनिकों के गांव भनोहड़ सहित अन्य जगहों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, आक्रोश
रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल
रीवांचल एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी, ट्रेन में 1120 सीट/बर्थ आरक्षित उपलब्ध होगी
Leave a Reply