चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड! इन तरीकों का करना होगा पालन

चार्ट बनने के बाद कैंसिल किए ट्रेन टिकट पर भी मिलेगा रिफंड! इन तरीकों का करना होगा पालन

प्रेषित समय :18:46:39 PM / Mon, Apr 11th, 2022

नई दिल्ली. अगर आप भी रेल यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगर आपको किसी इमरजेंसी के कारण ट्रेन चार्ट तैयार होने के बाद रेल टिकट कैंसिल करना पड़ता है तब भी आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में भी आपको टिकट कैंसिलेशन का रिफंड मिलेगा. इंडियन रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी कारण से अगर चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन टिकट कैंसिल कराते हैं, तो कैसे आप रिफंड का दावा कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने दी बड़ी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि भारतीय रेलवे बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड देता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट डिपॉजिट रसीद (टीडीआर) जमा करनी होती है.

ऐसे फाइल करें ऑनलाइन टीडीआर

- इसके लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट  www.irctc.co.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर जाकर  My Account पर क्लिक करें.
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर  My transaction पर क्लिक करें.
- यहां आप  File TDR ऑप्शन में किसी एक विकल्प का चयन कर फाइल टीडीआर करें.
- अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखेगी, जिसके नाम पर टिकट बुक है.
- अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें.
- अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- यहां ओटीपी डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
- पीएनआर विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां आपको पृष्ठ पर धनवापसी यानी रिफंड की राशि दिखेगी.
- बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की विस्तृत जानकारी होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने बंद किए 13 स्टेशन, सैनिकों के गांव भनोहड़ सहित अन्य जगहों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, आक्रोश

रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे इन राज्यों के लिए चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरा टाइमटेबल

रीवांचल एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी, ट्रेन में 1120 सीट/बर्थ आरक्षित उपलब्ध होगी

कटनी-सिंगरौली के बीच प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मेगा ब्लाक, कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट

जबलपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनों में मिलने लगा बेडरोल, कोविड के चलते बंद हो गई थी सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

बलात्कार के मामले में रेलवे से नौकरी गई, करने लगा ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदातें, गार्ड बनकर महिलाओं को बनाता था शिकार

Leave a Reply