पटना. बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण के साथ इसके एप्रोच रोड के एलायनमेंट में चार छोटे पुल और दो रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) का भी निर्माण कराया जाएगा. आरओबी का निर्माण समस्तीपुर जिले में होना है. इस पुल के जरिए उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क और भी अधिक आसान हो जाएगा. उत्तर बिहार से पटना पहुंचनेे के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा.
बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के साथ जिन चार जगहों पर अन्य छोटे-छोटे पुलों का निर्माण कराया जाना है उनमें दो पटना जिले में भी है. धोबा नदी पर करजान में, गंगा के हिस्से में रामनगर करारी कछार में, वाया नदी पर सरहद माधो तथा नून नदी पर सारंगपुर में छोटे पुल का निर्माण कराया जाना है. ये चारों पुल बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के एलायनमेंट का हिस्सा है.
समस्तीपुर में दो जगहों पर बनना है आरओबी
इस पुल के एलायनमेंट के तहत समस्तीपुर के कल्याणपुर और पटोरी में रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराया जाना है. पुल के एप्रोच रोड वाले हिस्से में रेलवे लाइन आ रहा.
छोटे-छोटे व्हेकुलर अंडरपास सोलह की संख्या में बनेंगे
पुल की वजह से लोगों के आवागमन में किसी तरह कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए 16 ह्वेकुलर अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा. इसके अतिरिक्त लोगों के पैदल आने-जाने के लिए पेडिस्ट्रयन क्रासिंग भी बनाए जा रहे. मुख्य पुल के पूरे हिस्से में सीसीटीवी लगाए जाने की व्यवस्था की इस्टीमेट में ही कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त 10.5 किमी का सर्विस रोड भी अलग-अलग हिस्से में बनाया जाना है.
बिशुनपुर और पंचभिंडा में बनेगा टोल प्लाजा
अगले 22 वर्षों तक इस पुल पर टोल लगेगा. इसके लिए बिशुनपुर और पंचभिंडा का चयन टोल प्लाजा के लिए किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दानापुर में मचा बवाल, उपेंद्र कुशवाहा के थे करीबी
बिहार के सीएम नीतिश कुमार पर पटना से सटे बख्तियारपुर में हमला, पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया
झारखंड में रांची-पटना फोरलेन पर बेलगाम ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
पटना में अपराधियों ने दो बच्चियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, भड़की हिंसा
बिहार में बसंत पंचमी पर पटना में कर सकेंगे सरस्वती पूजा, 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रहेगी रोक
Leave a Reply