एमपी में कोरोना के XE वैरिएंट को लेकर अलर्ट, चौथी लहर का खतरा..!

एमपी में कोरोना के XE वैरिएंट को लेकर अलर्ट, चौथी लहर का खतरा..!

प्रेषित समय :17:02:52 PM / Tue, Apr 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ गया है, पड़ोसी राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट XE को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों को नए वैरिएंट को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. XE वैरिएंट के ट्रांसमिशन रेट हाई होने के कारण इसके तेजी से फैलने की आशंका ज्यादा है, जिसके चलते अस्पतालों में भरती होने वाले कोरोना मरीजों की सतत् निगरानी करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए है.

बताया गया है कि नया वैरिएंट XE ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए-1 व बीए 2 के मुकाबले 10 तेजी से फैलता है, क्योंकि XE ओमिक्रोन के दोनों सब वैरिएंट का हाइब्रिड है, रिसर्च में यह भी यह बात भी सामने आई है कि जांच में XE वैरिएंट की पहचान करना भी काफी मुश्किल होता है, अब तक कोविड के तीन हाईब्रिड या रिकाम्बिनेंट स्टे्रन का पता चला है जिसमें पहला एक्स डी, दूसरा एक्स एफ व तीसरा एक्स ई है, इसमें पहले व दूसरे वैरिएंट डेल्टा, ओमिक्रोन के काम्बिनेशन से पैदा हुए है, जबकि तीसरा ओमिक्रोन सब वैरिएंट का हाईब्रिड स्टे्रन है, जो एक्स ई ओमिक्र ोन के दो वैरिएंट से मिलकर बना है, इसके लक्षणों की बात की जाए तो ओमिक्रोन वैरिएंट से मिलते जुलते ही हो सकते है, एक्स ई वैरिएंट में थकान, चक्कर आना, सिर दर्द, गले  में खराश, बुखार, दर्द, नाक बहना या फिर डायरिया हो सकता है, इसके अतिरिक्स एक्स ई संक्रमित के सूंघने व स्वाद की कमी महसूस हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूट गए रिश्वत के रुपए..!

जबलपुर में प्रधानमंत्री-गृहमंत्री की मिमिक्री करने वाला युवक गिरफ्तार..!

एमपी के जबलपुर की सब-इंस्पेक्टर सुनीता पंच ने केरल में आयोजि राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल

जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहा क्रिकेट सट्टा अब पकड़ा गया

जबलपुर में मदनमहल किला घूमने आई दार्जिलिंग की महिला को चाकू अड़ाया, शोर मचाने पर भागे लुटेरे

Leave a Reply