WCRMS को भोपाल मंडल में लगा बड़ा झटका, संघ के मंडल सचिव सैकड़ों साथियों के साथ WCREU में शामिल

WCRMS को भोपाल मंडल में लगा बड़ा झटका, संघ के मंडल सचिव सैकड़ों साथियों के साथ WCREU में शामिल

प्रेषित समय :18:18:41 PM / Tue, Apr 19th, 2022

जबलपुर/भोपाल. पिछले काफी समय से संकट के दौर से गुजर रही वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) को अब की बारी भोपाल रेल मंडल में तगड़ा झटका लगा है. उसके मंडल सचिव आरके यादव ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस मौके पर श्री यादव ने पमरे मजदूर संघ में भाई, भतीजावाद के अलावा भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया.

सोमवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव आरके यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर यूनियन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने वेस्ट रेलवे मजदूर संघ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. इस अवसर पर यूनियन कार्यालय में ढोल धमाकों के साथ नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमन सहित अन्य पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को यूनियन की सदस्यता दिलाई.

यूनियन में शामिल होने के बाद यह कहा

डबलूसीआरएमएस के मंडल सचिव रहे श्री यादव ने डबलूसीआरईयू की सदस्यता ग्रहण करनेे के मौके पर पत्रकारवार्ता में कहा कि हमने मजदूर संघ के लिए काफी काम किया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से हमें वहां से सहयोग नहीं मिल रहा है. रेल कर्मियों की समस्याओं को लेकर हमें जो काम करना चाहिए, वह मजदूर संघ में नहीं हो रहा था. उल्टे हम पर तमाम तरह के आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे थे. इसलिए हमने अपने सैकड़ों रेल कर्मियों के साथ  लाल झंडा यूनियन से जुड़ गए हैं. यहां भले ही हमें पद नहीं मिले, पर सम्मान उस यूनियन से कहीं अधिक मिल रहा है. मैंने अपना पूरा जीवन मजदूरों की लड़ाई के लिए लगाया, पर मजदूर संघ उल्टे हमें बदनाम करने पर लगा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

जबलपुर में जादू-टोना के शक पर रिटायर्ड फैक्टरी कर्मी की बेरहमी से हत्या, रिश्ते के पोते ने बका से मारे 17 घाव

जबलपुर लोकायुक्त टीम को देखते ही सब-इंजीनियर के हाथ से छूट गए रिश्वत के रुपए..!

एमपी के जबलपुर की सब-इंस्पेक्टर सुनीता पंच ने केरल में आयोजि राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते मेडल

जबलपुर में प्रधानमंत्री-गृहमंत्री की मिमिक्री करने वाला युवक गिरफ्तार..!

Leave a Reply