जबलपुर में कांग्रेस नेता की नृशंस हत्या, बेटी को परेशान करने से मना करने पर मारे चाकू..!

जबलपुर में कांग्रेस नेता की नृशंस हत्या, बेटी को परेशान करने से मना करने पर मारे चाकू..!

प्रेषित समय :16:13:39 PM / Thu, Apr 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ब्रजमोहन नगर रामपुर में बेटी से बात करने से मना कर नमन उर्फ अभिषेक पटेल ने अपने पिता राजाराम पटेल व दोस्त आदित्य साहू के साथ मिलकर कांग्रेस नेता बसंत पटेल की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. कांग्रेस नेता बसंत पटेल की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते ही क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया, वहीं तीसरे आरोपी आदित्य साहू को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

पुलिस के अनुसार ब्रजमोहन नगर रामपुर निवासी बसंत पटेल कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष है, जिसकी 14 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला नमन उर्फ अभिषेक पटेल बातचीत कर परेशान करता रहा, कई बार बसंत ने नमन को समझाइश देते हुए बातचीत करने से मना भी किया, उसके घर वालों से भी शिकायत की, इसके बाद भी नमन  द्वारा रास्ता रोककर बातचीत की जाती रही.  बीती रात 11.30 बजे के लगभग बसंत ने अपनी किराना की दुकान बंद की और दोस्त दीपक कोल के साथ मोहल्ले में ही आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचा, दोस्त दीपक कोल खाना खाने लगा, तभी बसंत कुछ दूर दुर्गा मंदिर के समीप चला गया, जहां पर उसने नमन को बातचीत करने के लिए बुलाया. बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा और नमन ने चाकू निकालकर बसंत पर हमला कर दिया, इस बीच नमन के पिता राजाराम पटेल व दोस्त आदित्य साहू भी पहुंच गया, तीनों ने मिलकर बसंत को बुरी तरह मारा, बसंत की चीख सुनकर दोस्त दीपक कोल सहित अन्य लोग दौड़कर पहुंच गए, देखा तो बसंत खून से लथपथ सड़क पर पड़ा छटपटा रहा है, उसे उठाकर मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन बसंत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कांग्रेस नेता बसंत पटेल की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते परिजनों सहित क्षेत्रीयजन एकत्र हो गए, जिनमें घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त रहा, वहीं मौके पर पहुंचे गोरखपुर व लार्डगंज थानाप्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने पूछताछ के बाद आरोपी नमन व उसके पिता राजाराम पटेल को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया, वहीं आदित्य साहू को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी कि कांग्रेस नेता बसंत पटेल सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहता था, पिता  केदार पटेल गार्ड की नौकरी करते है, घर में मां सरोज, पत्नी आरती उर्फ वर्षा, बेटा साहिल उम्र 16 वर्ष दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है वहीं बेटी शालिनी 14 वर्ष नवमीं कक्षा में पढ़ती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बड़ा फुहारा की 5 दुकानों से बिक रहे थे नकली रेमन्ड के कपड़े, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में दो पक्षों में टकराव, पथराव, तोडफ़ोड़, बमबाजी, मची अफरातफरी, भगदड़

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र (जबलपुर

AIRF के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री निर्वाचित होने पर प्रथम नगर आगमन पर मुकेश गालव का जबलपुर में भव्य स्वागत

Leave a Reply