पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना के पाजिटिव मामले एक बार फिर बढऩे लगे है, आज कोरोना के दो पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं एक पीडि़त को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जबलपुर में एक्टिव मामले बढ़कर पांच हो गए है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच एक बार फिर आमजन में चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच आमजन ने सावधानी बरती, एक ओर मास्क का उपयोग किया तो दूसरी ओर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहे, मरीजों की संख्या में लगातार कमी आती रही, 6 अप्रेल को जबलपुर में कोरोना मुक्त हो गया था, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है, लोगों के सेम्पल लेकर जांच लगातार जांच की जा रही थी. लेकिन आज जबलपुर में 293 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना के दो संक्रमित मामले सामने आए है, वहीं एक पीडि़त को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक्टिव मामले 5 हो गए है. हालांकि जबलपुर में चौथी लहर की आशंका के बीच आमजन से लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में कार चालक ने मचाया कोहराम, एक दुकान-तीन मकानों को किया क्षतिग्रस्त, 3 घायल
जबलपुर में कांग्रेस नेता की नृशंस हत्या, बेटी को परेशान करने से मना करने पर मारे चाकू..!
Leave a Reply