जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले दो सीएमओ-दो उपयंत्री को किया गिरफ्तार..!

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले दो सीएमओ-दो उपयंत्री को किया गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :16:32:46 PM / Thu, Apr 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की ईकाई प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले दो सीएमओ व दो उपयंत्री को गिरफ्तार कर लिया है. निवाड़ी जिले के जेरोन में पदस्थ चारों अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शिकायत मिलने पर सस्पेंड कर ईओडल्यू को जांच के निर्देश दिए थे.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि निवाड़ी जिले के ग्राम जेरोन में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम शिवराजसिंह चौहान से आयोजित एक आमसभा में की गई थी, जिसपर सीएम ने जेरोन खालसा के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, नवाबसिंह, दो उपयंत्री अभिषेक सिंह राजपूत व सृजन गुप्ता को सस्पेंड कर ईओडब्ल्यू को मामले की जांच के निर्देश दिए थे, इस मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर स्वर्णजीतसिंह धामी ने चार साल बाद  13 के खिलाफ धोखाधड़ी, षणयंत्र, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज कर किया था. इसके बाद आज ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने आज जैरोन खालसा के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा, नवाबसिंह, दो उपयंत्री अभिषेकसिंह राजपूत व सृजन गुप्ता को गिरफ्तार कर टीकमगढ़ न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सियार के हमले से पागल हुए बालक की मौत..!

जबलपुर में बड़ा फुहारा की 5 दुकानों से बिक रहे थे नकली रेमन्ड के कपड़े, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में दो पक्षों में टकराव, पथराव, तोडफ़ोड़, बमबाजी, मची अफरातफरी, भगदड़

जबलपुर में भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन

मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र (जबलपुर

Leave a Reply