पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट क्षेत्र में देर रात उस वक्त लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई, जब रामपुर की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दुकान व तीन मकानों में तोड़ते हुए रुक गई. हादसे में तीन लोगों के शरीर पर चोटें आई है, घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिसपर चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार ग्वारीघाट रामलला मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर बबलू ठाकुर का कच्चा मकान है, घर के बाहरी हिस्से में ही बबलू की किराना दुकान है, बबलू के पड़ोस में ही गुड्डू बर्मन व राजेन्द्र चौधरी का कच्चा मकान है, बुधवार को दुकान बंद करने के बाद बबलू दुकान बंद कर घर में खाना खा रहा था, वहीं मां सुनीता ठाकुर दुकान के अंदर सो रही थी. इसके अलावा पड़ोसी राजेन्द्र चौधरी घर के सामने बैठा रहा, एक ओर पड़ोसी गुड्डू बर्मन की पत्नी रुकमणि घर के सामने खड़ी रही. इस दौरान रामपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 2421 का चालक नितिन राय निवासी अवधपुरी कालोनी नर्मदा हिल्स अपना संतुलन खो बैठा और कार बबलू ठाकुर की दुकान को तोड़ते हुए घरों में घुस गई, कार द्वारा मचाए गए कोहराम से चीख पुकार मच गई, वहीं बबलू की मां सुनीता ठाकुर, घर के सामने खड़े राजेन्द्र चौधरी व रुकमणि चौधरी कार की चपेट में आने के कारण बुरी तरह घायल हो गए, तीनों के हाथ, पैर, सिर व सीने में गंभीर चोटें आई.
दुर्घटना में तीनों घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं राजेन्द्र चौधरी कार के नीचे फंसा रहा, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने राजेन्द्र चौधरी को किसी तरह बाहर निकाला, इसके बाद तीनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद कार को जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात ग्वारीघाट नर्मदा दर्शन के आने वाले लोग अंधाधुंध गति से वाहन चलाते है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसके पहले भी ग्वारीघाट रोड पर दुर्घटनाएं हो चुकी है, फिर भी वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के कोई प्रयास नहीं किए गए. कार के कोहराम से बबलू ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी व गुड्डू बर्मन के घर से लेकर गृहस्थी का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, दीवारे मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कांग्रेस नेता की नृशंस हत्या, बेटी को परेशान करने से मना करने पर मारे चाकू..!
जबलपुर में सियार के हमले से पागल हुए बालक की मौत..!
जबलपुर में बड़ा फुहारा की 5 दुकानों से बिक रहे थे नकली रेमन्ड के कपड़े, पुलिस की दबिश में खुलासा
जबलपुर में दो पक्षों में टकराव, पथराव, तोडफ़ोड़, बमबाजी, मची अफरातफरी, भगदड़
Leave a Reply