अभिमनोजः बिजली गुल! पर.... मामाजी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, काहे?

अभिमनोजः बिजली गुल! पर.... मामाजी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, काहे?

प्रेषित समय :07:42:56 AM / Fri, Apr 22nd, 2022

नजरिया. राजनेता जब सत्ता में होते हैं, तब उनका अंदाज अलग होता है और विपक्ष में होते हैं, तब उनके तेवर तीखे होते हैं?

एमपी में जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी, तब बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, महंगाई आदि को लेकर बड़े आक्रामक सियासी तेवर होते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद.... सब कुछ.... ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है, काहे?

खबर है कि भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रोग्राम में बिजली गुल हो गई?

मजेदार बात यह है कि ये भी तब हुआ जब मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे!

कायदे से तो इस तरह बीच में बिजली गुल होने पर शिवराज सिंह को नाराज होना था, पर किस पर होते?

लिहाजा, मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले- कोयले का संकट है!

यही नहीं, मजेदार बात यह है कि अपना भाषण जारी रखते हुए ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव का नाम लेकर पूछा- संजय दुबे हैं क्या...?

जाहिर है, इस सियासी अंदाज पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी हंसी कैसे रोक पाते, इसलिए चारों ओर हंसी तैर गई!

वैसे भी, जो समस्या समाधान की सीमा से बाहर हो जाए, उसे ठीक करना संभव नहीं हो, तो हंसी का ठहाका तो बनता है?

खैर, खबरों की मानें तो सीएम शिवराज सिंह सिविल सर्विस डे पर प्रशासन अकादमी के प्रोग्राम में पहुंचे थे, वहां उन्होंने भाषण शुरू किया था कि बिजली गुल हो गई!

ऐसा होते ही माइक भी बंद हो गया, तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि- आवाज पहुंच रही है क्या?\

अधिकारियों का जवाब हां मिला, तो उन्होंने अपना भाषण जारी रखा!

कुछ मिनट बाद बिजली आ गई, लेकिन इससे यह साफ हो गया कि बिजली हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है?

उधर, बिजली की बेवफाई के बाद कांग्रेस ने शब्दबाण चलाए, कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया- सिविल सेवा दिवस पर प्रशासन अकादमी में मामाजी के संबोधन के दौरान काफी देर तक बिजली हुई गायब, माइक भी बंद, मामाजी ने कोयले संकट का भी जिक्र किया, प्रदेश में बिजली संकट को समझा जा सकता है!

एक और बिजली का मजेदार झटका बीजेपी ऑफिस में प्रदेशाध्यक्ष की पीसी से पहले लगा?

नरेंद्र सलूजा ने ही यह ट्वीट भी किया- प्रशासनिक अकादमी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट बिजली गुल होने के बाद अब भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पीसी के ठीक पहले बिजली हुई गुल?

जिम्मेदारों को जनता का दर्द अब पता चलेगा!

आजकल चुनावों में मुफ्त बिजली देने के ऐलान का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि-देंगे कैसे?
बिजली हो तो सही! 
 

https://twitter.com/i/status/1517026319954972672


https://twitter.com/i/status/1517059173166772224


News24 @news24tvchannel
भोपाल: CM शिवराज के भाषण में बिजली गुल, मुस्कुराकर बोले-  देश में कोयला संकट है!
https://twitter.com/i/status/1517173407779266560


पवन खेड़ा बोले- बोरिस जॉनसन हम भारतवासियों पर हंस रहे होंगे? आज भी ब्रिटेन की एक मशीन हमारे महान भारतीय लोकतंत्र को कुचल रही है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1517179600580726803


https://palpalindia.com/2022/04/21/Pawan-Khera-Boris-Johnson-Indians-JCB-Factory-Britain-Machine-UP-elections-Bulldozer-Discussion-nirav-modi-news-in-hindi.html
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः कुमार-केजरीवाल विवाद! पिच्चर अभी बाकी है? समय की आहटें सुनिए और निश्चित रहिए....

अभिमनोजः पीके जानते-पहचानते हैं कांग्रेस की सियासी ताकत! इसीलिए....

अभिमनोजः पीएम मोदी का पॉलिटिकल मेकअप उतरने लगा, तो पार्टी में विरोधी विचार भी उभरने लगे?

अभिमनोजः गैरों पे करम अपनों पे सितम, नतीजा? बीजेपी का सियासी आधार ही खिसक रहा है!

अभिमनोजः पंजाब कांग्रेस में बदलाव अच्छा है, लेकिन अनुशासन के बगैर कोई मतलब नहीं है?

Leave a Reply