एमपी दौरे पर अमित शाह का ऐलान: भोपाल में बनायी जाएगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

एमपी दौरे पर अमित शाह का ऐलान: भोपाल में बनायी जाएगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

प्रेषित समय :13:38:08 PM / Fri, Apr 22nd, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि अब जरुरत है नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग की. पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना होगा, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा, ताकि काम आसान हो सके.

अमित शाह ने कहा कि सीएपीटी जैसी मीटिंग्स से कुछ राज्य मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया. अमित शाह यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर में एमपीपीएससी की कोचिंग कर रही जबलपुर की छात्रा के साथ उज्जैन की होटल में पुलिस कर्मी ने किया रेप..!

एमपी हाईकोर्ट ने खारिज की बुल्डोजर के खिलाफ लगी याचिका, कहा याचिकाकर्ता न तो पीड़ित है, न ही पीड़ित से संबंध है

एमपी के जबलपुर में कार चालक ने मचाया कोहराम, एक दुकान-तीन मकानों को किया क्षतिग्रस्त, 3 घायल

एमपी के रायसेन में बोरवेल मशीन वाहन से टकराई जीप, तीन की मौत, चार घायल

मेडिकल विवि में अराजकता व्याप्त, एमपी स्टूंडेट यूनियन ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र

Leave a Reply