मुंबई. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद अमरावती की भाजपा सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों ने हंगामा शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय भी बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता बीजेपी सांसद के घर बाहर जमा हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने सांसद और उनके पति के घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है.
इस बीच पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. वहीं सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को उन्हें परेशान करने का आदेश दिया है. राणा ने कहा कि वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं. मैं निऊर से कह रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और मातोश्री में हनुमान चालीसा का जाप करूंगी.
उन्होंने कहा कि सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं. पुलिस हमें अपने घर से बाहर कदम रखने की अनुमति नहीं दे रही है. शिवसेना कार्यकर्ता हमारे आवास पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने हमेशा मातोश्री को मंदिर माना है. उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं.
इस बीच शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा है कि विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है. देसाई ने कहा कि उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. मातोश्री की रक्षा के लिए शिवसेना कार्यकर्ता यहां हैं. पुलिस स्थिति को संभाल रही है.
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी से भिडऩा दंपत्ति के लिए महंगा साबित होगा. सांसद-विधायक दंपत्ति का नाम लिए बिना और सी-ग्रेड फिल्मी लोग शब्द का इस्तेमाल करते हुए राउत ने कहा कि किसी को भी शिवसेना को हिंदुत्व नहीं सिखाना चाहिए. राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, शिवसेना को चुनौती न दें, ये आपको महंगा पड़ेगा. आप महाराष्ट्र में अच्छी तरह से नहीं रह पाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व में अजीब वारदात, 4 लोगों ने छिपकली से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र: राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, भरी सभा में लहराई थी तलवार
Leave a Reply